Thursday - 28 September 2023 - 9:36 AM

शरद पवार को WhatsApp पर किसने दी धमकी?

जुबिली स्पेशल डेस्क

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता शरद पवार को किसी ने वाट्सऐप पर धमकी दी है। इसके बाद उनकी बेटी सुप्रिया सुले इसकी शिकायत लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर के दफ्तर में पहुंच गई और इस पर मुंबई पुलिस कमिश्नर से शिकायत करते हुए इस पर गम्भीरता से एक्शन लेने के लिए कहा है।

सुप्रिया सुले ने शरद पवार को धमकी मिलने की जानकारी देते हुए बताया है कि एक वेबसाइट के जरिए धमकी दी गई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं पुलिस से न्याय मांगने यहां आई हूं।

सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस और देश के गृह मंत्री अमित शाह से भी सख्त कार्रवाई की अपील की है। उन्होंने आगे कहा कि अगर मेरे पिता को किसी भी तरह का कोई नुकसान पहुंचता है तो इसके लिए गृह मंत्रालय जिम्मेदार होगा।

English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com