Thursday - 11 January 2024 - 6:01 PM

कौन है चरनजीत कौर जिसने पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल में जीते दो पदक

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। गौरव खन्ना एक्सेलिया बैडमिंटन एकेडमी लखनऊ की चरनजीत कौर ने युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2021 में दो कांस्य पदक जीत लिए हैं। युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल कंपाला शहर के एमटीएन एरेना लुगोगो स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 15 नवंबर से 21 नवंवर तक चला।

भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2021 टूर्नामेंट में 47 पदकों के साथ अपने अभियान का समापन किया।

भारत ने 17 से 21 नवंबर के बीच युगांडा की राजधानी कंपाला में आयोजित पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में 16 स्वर्ण, 14 रजत और 17 कांस्य पदक जीते।

चरनजीत पर एक नजर

इसके पहले चरनजीत, दुबई पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2021 में दुबई से कांस्‍य पदक (ब्राउंज़ मेडल) जीत कर वापस लौटी थी, जिसके तुरंत बाद चरनजीत ने केरल में इंडिया के फर्स्ट पैरा मास्‍टर्स नेशनल इंडोर गेम्‍स 2021 में फिर स्‍वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) भी जीता था पैरा बैडमिंटन में।

यह भी पढ़े : Ind Vs NZ: कानपुर में कुछ इस अंदाज में हुआ टीम इंडिया का स्वागत

यह भी पढ़े : Video : जीत के बाद ने ड्रेसिंग रुम में AUS ने अनोखे तरीके से मनाया जश्न, जूते में बीयर

यह भी पढ़े : चीनी टेनिस खिलाड़ी के यौन उत्पीड़न के आरोपों की हो जांच : महिला टेनिस संघ

चरनजीत पटियाला की जन्‍मी; शादी के बाद दिल्‍ली में रहते हुए, आगे बढ़ने के लिए परिवार के समर्थन से, लखनऊ के गौरव खन्ना एक्सेलिया बैडमिंटन एकेडमी पहुंची और वहां से आगे की शुरुआत की, पूरी तैयारी इस एकेडमी में रहकर करते हुए।

इस एकेडमी ने उन्‍हें बहुत साहस दिया है और बहुत आगे बढ़ाया है हर तरह से सारी ट्रेनिंग देते हुए ताकि चरनजीत हमारे देश भारत का नाम ऐसे ही रोशन करती रहे।

यूगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में 47 पदक जीतने के बाद लखनऊ आगमन पर खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत।

जिसमे अबू हुबैदा (दो स्वर्ण, एक रजत ) पलक कोहली (दो स्वर्ण, एक रजत), अम्मू मोहन (दो स्वर्ण, एक रजत), शशांक कुमार (एक रजत), प्रेम कुमार आले (एक रजत, एक कांस्य) निलेश गायकवाड़ (एक रजत) चिराग बरेठा (एक स्वर्ण, एक रजत) टीम के मसाजर राहुल कुमार गुप्ता और भारतीय टीम के मुख्य कोच गौरव खन्‍ना शामिल है ।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com