Sunday - 7 January 2024 - 1:25 AM

बठिंडा फायरिंग के पीछे कौन?

जुबिली न्यूज डेस्क 

पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में बुधवार सुबह हुई फायरिंग में भारतीय सेना के चार जवानों की मौत हो गई है। दक्षिण पश्चिमी कमान के मुताबिक आर्मी स्टेशन के इलाके की घेराबंदी कर उसे सील कर दिया गया है। बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर सुबह करीब 4 बजकर 35 मिनट पर फायरिंग हुई। मिलिट्री स्टेशन पर इसके बाद फौरन क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय किया गया।

बता दे कि दो दिन पहले एक इंसास राइफल गायब होने के बारे में भी सेना पड़ताल कर रही है। बठिंडा के एसएसपी ने कहा है कि यह आतंकी हमला नहीं है और सेना का अंदरूनी मामला है।

आर्टिलरी यूनिट के चार जवानों की मौत

इस बीच सेना की भी इस पूरे घटनाक्रम पर बयान आया है। सेना ने किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। सेना की तरफ से बयान में कहा है, ‘ इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हमारी आर्टिलरी यूनिट के चार जवानों की मौत हो गई है। उन सभी को बुलेट इंजरी थी। इसके अलावा कोई भी घायल या किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।घटना के बारे में तथ्यों का पता लगाने के लिए पंजाब पुलिस और सेना की ज्वाइंट टीम छानबीन कर रही है।

दो दिन पहले गायब हुई थी इंसास राइफल

पंजाब पुलिस सूत्रों के मुताबिक फायरिंग की प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि यह एक आतंकी हमला नहीं है। बताया जा रहा है कि 80 मीडियम रेजिमेंट ऑफिसर्स मेस में फायरिंग की घटना हुई है। इसमें सेना के चार जवानों की मौत हो गई। इन सबके बीच दो दिन पहले गायब हुई एक इंसास रायफल और 28 कारतूस को लेकर भी राज गहरा रहा है।

सादे कपड़ों में था हमलावर

बताया जा रहा है कि सेना के जवानों पर जिसने फायरिंग की वह सादे कपड़ों में था। वहीं इस घटना का कनेक्शन इससे भी जोड़ा जा रहा है कि दो दिन पहले गायब हुई रायफल और कारतूत को लेकर जांच चल रही थी।

ये भी पढ़ें-बड़ी खबर-माफिया अतीक अहमद के ठिकानों पर ED की छापेमारी

क्षेत्र में स्कूल किए गए बंद

सेना ने घटना के बाद क्षेत्र के स्कूल बंद कर दिए। लोगों को अपने घरों के अंदर ही रहने को कहा गया है। सेना ने सब लोगों से इतना कहा कि इलाके में फायरिंग हुई है इसलिए अपने घरों में रहें। यह भी कहा जा रहा है कि जिस शख्स ने फायरिंग की उसे हिरासत में ले लिया गया है।

ये भी पढ़ें-SBI करने जा रहा बंपर भर्ती, इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन, जानें कितनी होगी सैलरी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com