Sunday - 7 January 2024 - 6:06 AM

जब मानसी को जेलीफिश ने काट लिया था लेकिन इसके बावजूद ट्रायथलॉन में जीत लिया GOLD

पणजी: महाराष्ट्र की मानसी मोहिते ने तैराकी के दौरान जेलीफिश के काटने से पैर की सुन्नता के बावजूद रविवार को मीरामार समुद्र तट पर 37वें राष्ट्रीय खेलों में महिलाओं के ट्रायथलॉन में स्वर्ण पदक जीत लिया।

21 वर्षीय खिलाड़ी ने 1:14.06 सेकेंड के कुल समय के साथ महाराष्ट्र को 2-1 से आगे कर दिया। संजना जोशी ने पिछले संस्करण के स्वर्ण पदक विजेता गुजरात के प्रज्ञा मोहन के बाद रजत पदक जीता। साइकिल पैडल को ठीक करने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया।

यह मोहिते का राष्ट्रीय खेलों का चौथा स्वर्ण पदक था। उन्होंने पिछले सप्ताह बायथल महिला, बायथल टीम और बायथल मिश्रित रिले जीतकर मॉडर्न पेंटाथलॉन में पदक की हैट्रिक पूरी की थी।

मोहिते ने कहा, ” यह स्वर्ण मेरे लिए खास है क्योंकि मैं पिछली बार दूसरे स्थान पर रही थी और अपने पदक का रंग बदलने के उद्देश्य से पिछले 12 महीनों में कड़ी मेहनत की थी। दौड़ के तुरंत बाद मोहिते को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा क्योंकि उनका पैर पूरी तरह सुन्न हो गया था।

उन्होंने कहा, ” तैराकी में जब मैं 100 मीटर से कुछ अधिक रह गई थी तब जेलिफ़िश ने मुझे काट लिया और जब मैंने साइकिल चालन के लिए पैडल बदला तब तक मुझे सुन्नता महसूस होने लगी। लेकिन मैं लीडर ग्रुप में थी और मैंने खुद से कहा कि मैं कम से कम दौड़ पूरी करने का लक्ष्य रखूंगी और मैं आगे बढ़ी।

तैराक आमतौर पर जेलीफ़िश को दूर रखने के लिए एक निश्चित तेल का उपयोग करते हैं। मोहिते ने भी अपने पूरी बॉडी को तेल से ढक लिया था, लेकिन मॉडर्न पेंटाथलॉन प्रतियोगिता के दौरान चोट लगने के कारण उनका टखना चोटिल हो गया था।

 जब मोहिते दौड़ पूरी करने के लिए मीरामार बीच रोड पर मुड़ी तो वह स्पष्ट रूप से संघर्ष कर रही थी और उनकी मां दर्द के बावजूद उन्हें धक्का देने के लिए प्रेरित करती रही क्योंकि उन्होंने पीछा कर रही प्रज्ञा मोहन पर लगभग 300 मीटर की बढ़त बना ली थी। आखिरकार दौड़ पूरी करने के बाद वह बेहोश हो गईं और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।मोहिते ने कहा, ” मेरी मां मेरी सबसे बड़ी सपोर्टर रही हैं और उन्हें पता था कि मैं संघर्ष कर रही हूं। इसलिए, वह मेरे साथ किनारे पर दौड़ने लगी और मेरा हौसला बढ़ाया।”

21 वर्षीया ने तैराक और वाटर पोलो खिलाड़ी के रूप में शुरुआत की और राज्य के लिए पदक भी जीते। लेकिन कोच बालाजी केंद्रे ने उन्हें ट्रायथलॉन में प्रयास करने के लिए कहा था।

मोहिते ने कहा, ” कोच मेरी सहनशक्ति से प्रभावित थे और चाहते थे कि मैं ट्रायथलॉन के लिए प्रशिक्षण लूं और मुझे खुशी है कि मैंने यह बदलाव किया। कुछ घंटों तक निगरानी में रहने और फिर अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद, मोहिते अब कुछ समय आराम करना चाहती हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com