Wednesday - 10 January 2024 - 6:27 AM

Cm योगी ने अफसरों से मांगी ये कैसी रिपोर्ट

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोडल अधिकारियों को जिले के भ्रमण के दौरान विकास कार्यों की गहन माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी नोडल अधिकारी भ्रमण के बाद कल अपनी रिपोर्ट सरकार को दें।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने विभिन्‍न जिलों में चल रहे विकास कार्यों की निगरानी के लिए नोडल अधिकारियों को व्‍यापक दौरा शुरू कर मंगलवार तक अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

ये भी पढ़े: ICC Awards : विराट सर्वश्रेष्ठ, माही भी कम नहीं

ये भी पढ़े: फिल्मों के लिए लोक संस्कृति ‘कच्चे माल’ की तरह है

जारी बयान के अनुसार मुख्‍यमंत्री ने कहा है कि नोडल अधिकारी इस बात की समीक्षा करें कि सभी जिलों में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, नायब तहसीलदार और थानेदारों ने किसान संगठनों से संवाद स्‍थापित किया है या नहीं।

मुख्‍यमंत्री ने कहा सभी नोडल अधिकारी जिले स्तर पर धान क्रय व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा कर जिला स्तरीय अधिकारियों को समुचित मार्गदर्शन दें प्रदान करें और सभी नोडल अधिकारी गन्ना क्रय केंद्रों का भी निरीक्षण करें।

साथ ही गो-आश्रय स्थलों की व्यवस्था को मौके पर जाकर देखें। मुख्यमंत्री ने कहा नोडल अधिकारी सिंचाई व्यवस्था, नहरों में पानी की उपलब्धता, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था तथा वरासत अभियान की प्रगति की भी समीक्षा करें।

ये भी पढ़े: नए साल के जश्न पर Cm योगी की नजर, पार्टी से पहले पढ़ ले ये खबर

ये भी पढ़े: अन्ना हजारे ने दी मोदी सरकार को आखरी भूख हड़ताल की धमकी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com