Sunday - 7 January 2024 - 10:42 AM

दिल्ली के प्रधान सचिव के लिए स्टेडियम खाली करवाने का क्या है मामला

जुबिली न्यूज डेस्क

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में गुरुवार को एक रिपोर्ट छपी थी कि दिल्ली सरकार के नियंत्रण वाले त्यागराज स्टेडियम में एथलीट और उनके कोच को शाम सात बजे ही ट्रेनिंग खत्म करने पर मजबूर किया जाता है, क्योंकि दिल्ली के प्रधान सचिव (राजस्व) संजीव खिरवार अपने कुत्ते के साथ टहलने आते हैं।

इस खबर के प्रकाशित होने के बाद से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि दिल्ली सरकार के अधीन सभी खेल स्टेडियम रात के 10 बजे तक खुले रहेंगे।

यह भी पढ़ें : यूपी बजट : अब बुजुर्गों को मिलेगा 1000 रुपए पेंशन, गोरखपुर-बनारस को मेट्रो की सौगात, जानिए किसे क्या मिला

यह भी पढ़ें :  गेहूं-चीनी के निर्यात पर पाबंदी के बचाव में बोले केंद्रीय मंत्री गोयल

यह भी पढ़ें :  यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा पर पाकिस्तान ने क्या कहा?

यह जानकारी खुद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दी। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए लिखा है, ” इस न्यूज रिपोर्ट को देखने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी स्टेडियम को 10 बजे रात तक खुला रखने का निर्देश दिया है।”

वहीं दिल्ली भाजपा ने आईएएस अफसर खिरवार पर कार्रवाई करने की मांग की है। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के एलजी और सीएम से संजीव खीरवार के खिलाफ जांच की मांग की है।

भाजपा प्रवक्ता ने अपने ट्वीट में कहा है, ”आदरणीय उपराज्यपाल और अरविंद केजरीवाल जी, एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा अपनी प्रशासनिक ताकत का दुरुपयोग कर स्टेडियम को अपने कुत्ते के साथ सैर करने के लियें रोज आरक्षित करने का यह मामला बेहद गम्भीर है — कृप्या जांच करवा कर अधिकारी संजीव खिरवाल को निलंबित करें।

वहीं अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से एक कोच ने कहा था, ” हम पहले रात में 8-8.30 बजे तक ट्रेनिंग करवाते थे, लेकिन अब हमें सात बजे तक ग्राउंड से जाने के लिए कहा गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक अधिकारी को कुत्ते के साथ टहलना होता है। इसकी वजह से हमारी ट्रेनिंग और रोज के अभ्यास पर असर पड़ा है।”

यह भी पढ़ें : यूपी के इतिहास का यह सबसे बड़ा बजट आज सदन में होगा पेश

यह भी पढ़ें : डिंपल को नहीं जयंत चौधरी को राज्यसभा भेजेगी सपा

यह भी पढ़ें :  यासीन मलिक को सज़ा के एलान के बाद दिल्ली- एनसीआर में आतंकी हमलों का एलर्ट 

हालांकि दिल्ली के प्रधान सचिव (राजस्व) संजीव खिरवार ने अखबार से कहा है कि यह आरोप बिल्कुल निराधार है। लेकिन उन्होंने यह स्वीकार किया कि वह कभी-कभार अपने कुत्ते को साथ में लाते हैं, पर इससे ट्रेनिंग बाधित होने की बात को उन्होंने नकार दिया है।

आईएएस अफसर ने कहा कि उन्होंने कभी एथलीट को मैदान से जाने के लिए नहीं कहा था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com