Sunday - 7 January 2024 - 6:08 AM

डिंपल को नहीं जयंत चौधरी को राज्यसभा भेजेगी सपा

जुबिली न्यूज डेस्क

समाजवादी पार्टी डिंपल यादव को नहीं बल्कि जयंत चौधरी को राज्यसभा भेजेगी। जयंत सपा और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के साझा उम्मीदवार होंगे।

समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से गुरुवार को यह जानकारी दी गई। ट्वीट में लिखा गया है, “जयंत सपा और रालोद से राज्य सभा के संयुक्त प्रत्याशी होंगे।”

दरअसल विधानसभा चुनाव में हार के बाद जयंत चौधरी को सपा- रालोद का संयुक्त प्रत्यशी बनाकर अखिलेश यादव ने सपा गठबंधन की कुनबे की एकजुटता का संदेश के तौर पर देखा जा रहा है।

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विधानसभा चुनाव के दौरान सपा से गठबंधन करते समय जयंत चौधरी ने अखिलेश से उन्हें राज्यसभा भेजने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें :  गेहूं-चीनी के निर्यात पर पाबंदी के बचाव में बोले केंद्रीय मंत्री गोयल

यह भी पढ़ें :  यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा पर पाकिस्तान ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें :  यासीन मलिक को सज़ा के एलान के बाद दिल्ली- एनसीआर में आतंकी हमलों का एलर्ट

आने वाले राज्यसभा चुनाव में यूपी की 11 सीटों पर चुनाव होना है, जिसमें से 7 सीटों पर बीजेपी की और 3 सीटों पर समाजवादी पार्टी की जीत तय मानी जा रही है, जबकि 11 वीं सीट के लिए दोनों पार्टियों के बीच मुकाबला तय माना जा रहा है।

जयंत चौधरी के अलावा सपा ने दो अन्य सीटों पर पूर्व कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और रामगोपाल यादव के करीबी माने जाने वाले जावेद अली खान को अपना उमीदवार बनाया है।

डिम्पल यादव के जाने की थी चर्चा

आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी को संयुक्त उम्मीदवार घोषित करने से पहले इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि समाजवादी पार्टी डिंपल यादव को राज्यसभा की तीसरी सीट पर भेज सकती है। इस चर्चा के बाद राजनीतिक गलियारों में इस बात की अटकलबाजी शुरू हो गई कि जयंत को एक बार दिर से धोखा मिलने जा रहा है।

यह भी पढ़ें :  लखनऊ के कमलेश शुक्ला भारतीय मास्टर्स टेनिस टीम में

यह भी पढ़ें :  तो क्या नरिंदर बत्रा के IOA से इस्तीफा की ये हैं असली वजह?

यह भी पढ़ें :  जेल के अस्पताल में फांसी पर लटका मिला अभिषेक

फिलहाल सपा ने जयंत चौधरी को सपा-आरएलडी का संयुक्त उम्मीदवार घोषित करके इन अटकलों पर विराम लगा दिया। अब चर्चा है कि सपा डिम्पल यादव को आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में उम्मीदवार बना सकती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com