Saturday - 13 January 2024 - 5:31 AM

खेल विभाग की बैठक में क्या-क्या दिए गए निर्देश दिए?

लखनऊ। उत्तर प्रदेश खेल विभाग के अंतर्गत विभिन्न जिलों में चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा के लिए केडी सिंह बाबू स्टेडियम के मीटिंग हाल में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग सुहास एल वाई ने संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं परियोजना प्रबन्धकों को निर्देश दिए कि अधिकारी अपने अधीनस्थ जनपद में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के साथ उनका प्रतिदिन प्रभावी निरीक्षण करें। इसके साथ ही यह भी तय करे कि निर्माण कार्य निर्धारित मानक के अनुसार समय से पूरा कराया जाये।

उन्होने ये निर्माण कार्यो के प्रभावी अनुश्रवण पर जोर देते हुए कहा कि पूरी जिम्मेदारी संबंधित विभागीय अधिकारी एवं परियोजना प्रबंधक की होगी।

इसके साथ ही उन्होंने जिलों में में चल रहे निर्माण कार्यो में अनुमोदित एमओयू के पालन के लिए भी कहा।

सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने ये भी कहा कि जिलों में चल रहे निर्माण कार्यो का बार चार्ट संस्था से प्राप्त करे और उसी के अनुसार अनुश्रवण करें।

उन्होंने इसके साथ ये भी निर्देश दिया कि भविष्य में सृजित होने वाली वाली अवस्थापना के आगणन में इस बात का ध्यान रखा जाय कि सबसे पहले खेल अवस्थापनाओं का प्रावधान कराया जाये ओर फिर प्रशासनिक भवन, पवेलियन का समावेश किया जाय।

इस बैठक में विशेष सचिव खेल राजेश कुमार, खेल निदेशक डा.आरपी सिंह, संयुक्त सचिव (खेल) हरिराम, उपनिदेशक खेल एसएस मिश्रा सहत मंडल व जिलों से आये क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी, क्रीड़ाधिकारी, उप कीड़ाधिकारी एवं सम्बन्धित प्रोजेक्ट मैनेजर्स मौजूद थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com