Saturday - 13 January 2024 - 10:31 AM

ऐसा क्या हुआ मा-बाप ने बेटे को उतारा मौत के घाट? पुलिस ने जलती चिता से निकाला अधजला शव

जुबिली न्यूज डेस्क

लखनऊ: कहते है बच्चे बुरे हो सकते है, लेकिन मां-बाप कभी बुरे नहीं होते वो हमेशा अपने बच्चे का भला ही सोचते हैं। लेकिन इस कलयुगी दौर में ऐसा कहना बड़ा ही गलत होगा। क्योकि इसी कड़ी में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। जी हां यूपी के आगरा से रिश्तों से विश्वास उठाने वाला एक मामला सामने आया है। जिसे सुनकर आप भी सोचेंगे क्या वाकई में कोई मां-बाप भी ऐसा कर सकते हैं। तो आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

दरअसल यूपी के आगरा में मां-बाप पर ही अपने बेटे की हत्या करने का आरोप लगा है। आगरा के सैंया थाना इलाके के छावरी गांव में बेटे की हत्या कर रात में उसके सव को जलाने की कोशिश की गई। हालांकि, इस बात की भनक पुलिस को लग गई और जलती चिता को बुझाकर पुलिस ने अधजले शव को अपने कब्जे में ले लिया।

मां-बाप, भाई बहन ने की हत्या 

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम नेपाल सिंह है। उसके ससुराल वालों ने आरोप लगाया है कि नेपाल सिंह की हत्या उसकी मां और बाप ने मिलकर की है और इस हत्या में नेपाल सिंह के भाई और बहन ने भी पूरी तरह से साथ दिया है। हत्या के बाद सभी ने मिलकर नेपाल सिंह का शव जला दिया। वहीं जब पुलिस को इस घटना की जानकारी हुई तब पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंच गई। पुलिस श्मशान घाट पहुंची तो नेपाल सिंह की चिता जल रही थी। पुलिस और कुछ लोगों ने मिलकर किसी तरह से चिता को बुझाया और अधजले शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने इस मामले में मृतक के पिता, मां समेत कई लोगों खिलाफ केस दर्ज किया है। इस वारदात के बाद मृतक नेपाल सिंह की मां-पिता और भाई-बहन सभी घर से फरार हो गए हैं।

ये भी पढ़ें-BJP संसदीय बोर्ड की बैठक आज, उपराष्ट्रपति के नाम पर लगेगी मोहर

जानें पूरा मामला

बताया जाता है कि नेपाल सिंह की हत्या पैसों को लेकर हुए विवाद में की गई है। कुछ समय पहले नेपाल सिंह ने एक जमीन बेची थी और उसी जमीन के पैसों को लेकर विवाद ऐसा हुआ कि उसके अपनों ने ही उसकी जान ले ली. मृतक नेपाल सिंह की जब हत्या हुई, तब उसकी पत्नी मायके में थी। फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम करा कर जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें-PM मोदी आज बुंदेलखंड को देंगे एक्‍सप्रेसवे की सौगात, मात्र इतना लगेगा टोल टैक्स

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com