Wednesday - 10 January 2024 - 6:17 AM

अयोध्या के मास्टर प्लान पर PM मोदी की CM योगी के साथ बैठक में क्या हुई बातचीत

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। अयोध्या के विजन डॉक्यूमेंट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ बैठक खत्म हो गई है। बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली है। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा समेत बाकी अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में शामिल हुए है।

बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी  के सामने अयोध्या के विकास कार्यों का विजन डॉक्यूमेंट के बारे में बताया गया। इसके साथ ही विजन डॉक्यूमेंट को लम्बी चर्चा हुई। इस दौरान आवास विकास के प्रमुख सचिव अयोध्या को लेकर विजन डॉक्यूमेंट को पेश किया है और साथ में ये भी जानकारी दी कि अयोध्या में अब तक कितना विकास हुआ है और अभी कौन से कामों को पूरा किया जाना है।

फोटो : ANI

उधर आचार्य सत्येंद्र दास ने अयोध्या के विकास के लिए तैयार विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा के लिए पीएम मोदी और यूपी के सीएम के जुड़ने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है। जब तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री इससे नहीं जुड़ेंगे, तब तक विकास कार्य धरातल पर नहीं दिखेंगे।

बैठक के दौरान अयोध्या के सौंदर्यीकरण को लेकर पीएम मोदी ने चर्चा की है। इसके साथ ही अगले 100 साल की जरूरतों के हिसाब से अयोध्या के विकास का खांका भी पीएम के सामने रखा गया है।

अयोध्या के लिए डेवलपमेंट अथॉरिटी ने 20 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट तैयार किए हैं। इन्हीं प्रोजेक्ट पर पीएम मोदी अफसरों से चर्चा की। बताया जा रहा है कि पीएम ने इन प्रोजेक्ट के डिजिटल मॉडल को भी देखा।

बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी के साथ-साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपने आवास पंच कालिदास से जुड़े. उनके अलावा प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा ने हिस्सा लिया। इसके आलावा वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी, सिंचाई मंत्री महेंद्र्र सिंह, अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह के साथ-साथ कई आला अधिकारी भी मौजूद थे।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com