Wednesday - 10 January 2024 - 4:18 PM

कर्जदार हैं डिंपल यादव, जानें नामांकन पत्र में और क्या लिखा

पॉलिटिकल डेस्क।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने शनिवार को कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से नामांकन भरा है। डिंपल यादव कन्नौज से सपा-बसपा गठबंधन की उम्मीदवार हैं। डिंपल यादव के नामांकन में बड़ी संख्या में भीड़ देखने को मिली।

डिंपल यादव कन्नौज से सपा बसपा गठबंधन प्रत्याशी हैं। शनिवार को उन्होंने शक्ति प्रदर्शन के बाद नामांकन भरा। डिंपल यादव नामांकन के दौरान पेश किए गए आय-व्यय के ब्योरे के हिसाब से करोड़पति हैं। डिंपल के पास नगद तीन लाख तीन हजार सात सौ तैंतालीस रुपये हैं। उन पर पर 14 लाख 26 हजार 500 रुपये का कर्जा भी है।

कर्जदार हैं डिंपल

नामांकन पत्र के मुताबिक बैंक, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव की उम्र 41 वर्ष है। 1998 में लखनऊ विश्वविद्यालय से बीकाम की डिग्री हासिल की है। डिंपल करोड़पति हैं। लोकसभा चुनाव के लिए जमा किए गए शपथ पत्र के अनुसार डिंपल पति के साथ 37.78 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं।

पिछले पांच साल में डिंपल यादव की आय में इजाफा देखने को मिला है। जहां 2013-14 में उनकी सालाना आय 28 लाख 31 हजार 838 रुपये थी, वहीं वित्त वर्ष 2017-18 में यह बढ़कर 61 लाख 45 हजार 073 रुपये हो गई। वहीं पति अखिलेश की पांच साल की आय में कमी देखने को मिली। वित्त वर्ष 2013-14 में अखिलेश की आय एक करोड़ 25 लाख 11 हजार 142 रुपये थी, जो घटकर वित्त वर्ष 2017-18 में केवल 84 लाख 83 हजार 063 रुपये रह गई।

डिंपल यादव के पास कुल तीन करोड़ 68 लाख 16 हजार 108 रुपये की चल संपत्ति है। वहीं पति अखिलेश यादव के पास कुल सात करोड़ 90 लाख एक हजार 116 रुपये की संपत्ति है। डिंपल के पास चार लाख तीन हजार 743 रुपये नगदी के रूप में हैं। पति अखिलेश यादव के पास तीन लाख 91 हजार चालीस रुपये नगद हैं। अखिलेश यादव की चल संपत्ति 7 करोड़ 90 लाख रुपये है।

डिंपल यादव के पास दो किलो 774.67 ग्राम के सोने के आभूषण हैं। 203 ग्राम मोती व 127.75 कैरेट के हीरे हैं। डिंपल यादव के खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com