Saturday - 6 January 2024 - 4:44 AM

2022 यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर EC ने क्या कहा?

जुबिली न्यूज डेस्क

देश में कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को चुनाव आयोग की अहम बैठक हुई, जिसमें चुनाव आयोग ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने समय पर चुनाव कराने की मांग की है।

मालूम हो कि कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रोन के चलते यूपी चुनाव को टालने पर चर्चा हो रही थी।

यूपी में तीन दिनों तक चुनावी तैयारियों का जायाजा लेने के बाद गुरुवार को चुनाव आयोग ने कहा कि सभी राजनीतिक दल उत्तर प्रदेश में समय से चुनाव चाहते हैं। बता दें कि चुनाव तारीखों का ऐलान 5 जनवरी के बाद संभव है।

लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों से राय ली गई है। अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी की कोशिश की गई। पुलिस प्रशासन से भी इंतजाम पर बात की गई है।

मुख्य चुनाव आयुक्त चंद्रा ने कहा, ”सभी राजनीतिक दलों ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समय पर चुनाव कराए जाएं। कुछ दलों ने रैलियों में कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर चिंता जाहिर की। महिला मतदाताओं की सुरक्षा को लेकर और महिला मतदाताओं की पहचान की व्यवस्था करने की भी सलाह दी गई है। ”

उन्होंने कहा कि कुछ दलों ने कुछ अधिकारियों पर पक्षपात का आरोप लगाया। अधिकतर राजनीतिक पार्टियों ने धनबल, शराब आदि के प्रयोग को लेकर लेकर चिंता जाहिर की है।”

मुख्य चुनाव आयुक्त चंद्रा ने कहा कि राजनीतिक दलों से चर्चा के बाद सभी एसपी, डीआईजी, कमिश्ननर से मिलकर हालात का जायजा लिया गया। इसके बाद सभी नोडल अधिकारियों से चर्चा की गई। सबसे अंत में मुख्य सचिव, डीजीपी और अन्य अधिकारियों से बातचीत की।

यह भी पढ़ें : कन्नौज में मंच पर बैठने को लेकर आपस में ही भिड़े बीजेपी नेता, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें :  WHO ने कहा-ओमिक्रॉन और डेल्टा मिलकर ला रहे हैं दुनिया में ‘कोरोना की सुनामी’

यह भी पढ़ें : कालीचरण खजुराहो से गिरफ्तार, धर्म संसद में बापू पर की थी अमर्यादित टिप्पणी

11 हजार बूथ बढ़ाए गए

मुख्य चुनाव आयुक्त चंद्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में करीब 15 करोड़ मतदाता हैं। यूपी में 52 लाख से ज्यादा नए मतदाता हैं। 800 पोलिंग स्टेशन पर महिला पोलिंग अधिकारी की तैनाती होगी।

उन्होंने कहा कि SSR 2022 के अनुसार अबतक 52.8 लाख नए मतदाताों को सम्मिलित किया गया है। इसमें 23.92 लाख पुरूष और 28.86 लाख महिला मतदाता हैं। 18-19 आयु वर्ग के 19.89 लाख मतदाता हैं।

यह भी पढ़ें :  कन्नौज में मंच पर बैठने को लेकर आपस में ही भिड़े बीजेपी नेता, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें :  कोरोना : भारत में 24 घंटे में 13,000 से अधिक नए केस, ओमिक्रॉन के मामले हुए 961

उन्होंने कहा कि कहा कि 5 जनवरी तक फाइनल मतदाता सूची जारी होगी। कोरोना की वजह से बूथों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या में कमी की गई है। इसके लिए पोलिंग बूथ की संख्या को 11 हजार तक बढ़ाया जाएगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस बार बुजुर्गों-दिव्यांगों और कोरोना संक्रमितों को घर से वोट करने की सुविधा दी जाएगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com