Wednesday - 10 January 2024 - 8:26 AM

राष्ट्र के नाम संदेश में PM मोदी ने क्या कहा

जुबिली स्पेशल डेस्क

कोरोना काल में पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम सातवीं बार सम्बोधित करते हुए कहा है कि लॉकडाउन खत्म हो गया है लेकिन वायरस खत्म नहीं हुआ है। पीएम ने कहा कि लॉकडाउन गया है, कोरोना नहीं,  स्थिति को किसी भी तरह से बिगड़ने न दे।

हालांकि मोदी ने कहा कि रिकवरी रेट अच्छा हुआ है। पीएम ने इसके साथ यह भी कहा कि कोरोना के मामले में भारत अच्छी स्थिति में है। उन्होंने कहा कि साधन सम्पन्न देशों की तुलना में हम सफल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि देश में 12 हजार क्वारंटीन सेंटर हैं। कोरोना मरीजों को लेकर देश में 90 लाख से ज्यादा बेड है। भारत में मृत्युदर बहुत कम है।

पीएम ने कोरोना को लेकर एक बार फिर दोहराया है कि लापावाही बरतना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी लापावाही खतरनाक हो सकती है। इसलिए हमें सर्तक रहना होगा तभी हम सफल हो पायेंगे। हमें अपनी लड़ाई कमजोर नहीं पड़ने देनी है।

पीएम ने कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं आती है तब तक कोरोना से जंग जारी रखना होगा। उन्होंने बताया कि भारत में वैक्सीन को लेकर तेजी से काम चल रहा है। सरकार हर नागरिकों तक वैक्सीन पहुंचाने पर काम कर रही है।

पीएम मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर कहा कि जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं। बरसों बाद हम ऐसा होता देख रहे हैं कि मानवता को बचाने के लिए युद्धस्तर पर काम हो रहा है।

अनेक देश इसके लिए काम कर रहे हैं। हमारे देश के वैज्ञानिक भी वैक्सीन के लिए जी-जान से जुटे हैं। भारत में अभी कोरोना की कई वैक्सीन्स पर काम चल रहा है। इनमें से कुछ एडवान्स स्टेज पर हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन में कहा कि भारत ज्यादा से ज्यादा लोगों के जीवन को बचाने में सफल रहा है। देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट काफी बेहतर है। यह समय लापरवाह होने का नहीं है। यह मान लेने का नहीं है कि कोरोना चला गया है या फिर कोरोना से कोई खतरा नहीं है।

यह भी पढ़ें : अब डोनाल्ड ट्रंप ने किसको बताया मुर्ख

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में TikTok से कैसे हटा बैन, हाल ही में लगा था प्रतिबंध

यह भी पढ़ें : जहां बिजली नहीं आती वहां भी काम करेगा यह रेफ्रीजरेटर

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : कमलनाथ के आइटम से क्यों कुम्हलाने लगा कमल

हाल के दिनों में बहुत से वीडियो और तस्वीरें देखी हैं, जिसमें साफ पता चलता है कि बहुत लोगों ने सावधानी बरतना बंद कर दिया है या फिर ढिलाई दे रहे हैं। अगर आप लापरवाही बरत रहे हैं और बिना मास्क के बाहर निकल रहे हैं तो अपने आपको, अपने परिजनों को उतने बड़े संकट में डाल रहे हैं।

आज अमेरिका, यूरोप के देशों में कोरोना के मामले कम हो रहे थे, लेकिन अचानक से फिर से बढऩे लगे हैं। यह चिंताजनक बढ़ोतरी है। पीएम मोदी देशवासियों से दो गज की दूरी और मास्क पहनने की भी अपील एक बार फिर की है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com