Wednesday - 10 January 2024 - 3:04 AM

PAK के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को लेकर PM मोदी ने क्या कहा?

जुबिली स्पेशल डेस्क

पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों से जो राजनीतिक अस्थिरता बनी हुई थी वह अब अपने परिणाम पर पहुंच गई है। इमरान खान को प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया है।

नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री निर्वाचित हो गए हैं। उन्हें 342 सदस्यों वाली नेशनल असेंबली में कुल 174 सांसदों का समर्थन हासिल था।

पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को पीएम मोदी ने बधाई दी है। पीएम मोदी ने कहा, ”शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने पर बधाई।

भारत आतंक मुक्त क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है, ताकि हम अपनी विकास चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें और अपने लोगों की भलाई और समृद्धि सुनिश्चित कर सकें।” पीएम मोदी की यह बधाई शाहबाज शरीफ द्वारा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद आई है।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ के पक्ष में संसद में 174 वोट पड़े. इस दौरान अविश्वास प्रस्ताव के जरिए पीएम पद से हटाए गए इमरान खान की पार्टी के एक भी सांसद सदन में मौजूद नहीं थे। 342 सदस्यीय सदन में जीत के लिए कम से कम 172 सदस्यों के समर्थन की जरूरत थी।

दूसरी और प्रधानमंत्री की कुर्सी गंवाने के बाद इमरान खान ने सोमवार को नेशनल असेम्बली से भी इस्तीफ़ा देने का फैसला किया है। इमरान खान ने कहा है कि वह असेम्बली में चोरों के साथ नहीं बैठेंगे।

असेम्बली से इस्तीफ़ा देकर हर रविवार लोगों से मुलाक़ात करेंगे और आम लोगों को विदेशी साजिशों के बारे में जानकारी देंगे। इमरान खान ने कहा है कि पाकिस्तान के लिए इससे ज्यादा बेइज्जती की बात नहीं हो सकती कि शहबाज़ शरीफ की शक्ल में जो शख्स प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठने जा रहा है उसके ऊपर 16 अरब रुपये के भ्रष्टाचार का इलज़ाम है।

पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री शेख रशीद ने कहा है कि नेशनल असेम्बली से इमरान खान के इस्तीफे का फैसला बिल्कुल सही कदम है क्योंकि शहबाज़ शरीफ अगर उनके सामने प्रधानमन्त्री की कुर्सी पर बैठते तो वह मज़बूत हो जाते लेकिन असेम्बली से बाहर आकर पूरे मुल्क को हकीकत से रूबरू करायेंगे। उन्होंने बताया कि बुधवार को इमरान खान का पेशावर दौरा भी तय हो गया है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com