Wednesday - 10 January 2024 - 1:16 AM

देशभर में हो रही सांप्रदायिक हिंसा पर नीतीश कुमार ने क्या कहा?

जुबिली न्यूज डेस्क

राम नवमी के दिन देश के कई हिस्सों में जमकर बवाल हुआ। उसके बाद हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में दो समुदायों के बीच हिंसा हुई।

पिछले कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों में दो समुदायों के बीच हुई हिंसाओं पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया आई है।

नीतीश कुमार ने इन घटनाओं की निंदा करते हुए कहा कि, लोगों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने “जनता के दरबार में मुख्यमंत्री” कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के सवाल पर ये कहा।

यह भी पढ़ें :  सावधान! भारत में बढ़ी कोरोना की रफ्तार

यह भी पढ़ें :  यूपी के इस गांव में पांच साल से नहीं है बिजली फिर भी देना पड़ रहा बिल

यह भी पढ़ें :  अब इस राज्य में धर्म संसद में हिंदुओं से की गई अधिक बच्चे पैदा करने की अपील 

उन्होंने कहा, “देश के कुछ हिस्सों में दो समुदायों के बीच हालिया हिंसा को देखते हुए बिहार में पुलिस हाई अलर्ट पर है। बिहार में ऐसे मामले बमुश्किल मिलेंगे। हमें एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।”

बीते शनिवार की शाम हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया था। रामनवमी के दौरान कुछ अन्य राज्यों में भी सांप्रदायिक हिंसा की खबरें आई।

बिहार के मंत्री और भाजपा नेता जनक राम द्वारा देशभर में अजान के लिए लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग पर जब सीएम नीतीश कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “मुझे इस बारे में नहीं पता। अलग-अलग धर्मों की पूजा का तरीका अलग है। लोग जो दिमाग में आता है, बोल देते हैं।”

मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रेम और भाइचारे का माहौल होना चाहिए। हर धर्म का अपना तरीका है। हमें इसको लेकर आपस में नहीं लडऩा चाहिए।”

चार राज्यों में हुए उपचुनावों में बीजेपी की हार को लेकर नीतीश ने कहा, “ये नतीजे उतने मायने नहीं रखते।”

यह भी पढ़ें :  महाराष्ट्र में लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर चल रहे विवाद को लेकर सरकार ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें :  इस मामले में आजम खान को SC से मिली बड़ी राहत

यह भी पढ़ें :  WOW ! देने होंगे 5 सही जवाब और 15 हजार रुपये जीतने का सुनहरा मौका… जानें कैसे

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com