Sunday - 7 January 2024 - 6:27 AM

राहुल के ‘हिंदू और हिंदुत्व में फर्क’ वाले बयान पर मणिशंकर अय्यर ने क्या कहा?

जुबिली न्यूज डेस्क

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी के हिंदू और हिंदुत्व में फर्क वाले बयान पर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि हिंदू धर्म और हिंदुत्व को लेकर अंतर की बात कही थी, लेकिन मैं उसमें कुछ और बातें जोडऩा चाहता हूं।

अय्यर ने अपने एक संबोधन में कहा कि हाल ही में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि ‘हिंदू धर्म और हिंदुत्व में अंतर है, तो मैं उसके साथ ये जोडऩा चाहता हूं कि, अंतर ये है कि हम जो हिंदू धर्म पर भरोसा करते हैं हम सौ फीसदी भारतीय हैं।

उन्होंने कहा कि हम सारे, जो इस देश के बाशिंदें हैं उन्हें भारतीय समझते हैं, लेकिन जो चंद लोग हमारे बीच में हैं, जो आज के दिन सत्ता में हैं वे यह कहते हैं अस्सी प्रतिशत भारतीय जो कि हिंदू धर्म को मानते हैं वही असली भारतीय हैं और जो बाकी लोग जो हैं वे गैर-भारतीय हैं।

यह भी पढ़ें :  कार्यकर्ताओं को BJP अध्यक्ष की सलाह, दलितों के साथ चाय पीएं, खाना खाएं और…

यह भी पढ़ें : इसलिए मायावती से मिलने उनके घर पहुंचीं प्रियंका गांधी

यह भी पढ़ें :  T20 WC Final, Aus Vs Nz : ऑस्ट्रेलिया बना नया चैम्पियन

यह भी पढ़ें :  दुनिया के सबसे प्रदूषित 10 जगहों में शामिल है भारत के ये 3 शहर   

कांग्रेस नेता ने कहा कि वे लोग कहते हैं कि ऐसे लोग हमारे देश में मेहमान बनकर रह रहे हैं और जब भी हम चाहें हम उनको इस देश से निकाल देंगे।

अय्यर ने आगे कहा कि भारत की जो विविधता है उसे जवाहर लाल नेहरू से अधिक किसी ने नहीं समझा। उन्हें पता था कि भारत में अनेक भाषाएं हैं, रंग के लोग हैं, नस्ल हैं, बोलिया हैं, साहित्य हैं, और गीत हैं और अनेक किस्म की मौसिकी है।

दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की किताब के प्रकाशित होने के बाद से ही हिंदू और हिंदुत्व पर बहस छिड़ गई है।

इस संबंध में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा, “हिंदू धर्म और हिंदुत्व में फर्क है। अगर फर्क नहीं होता तो नाम एक होता। हिंदू को हिंदुत्व की जरूरत नहीं होती?”

यह भी पढ़ें : SC में बोली दिल्ली सरकार, प्रदूषण से निपटने को लॉकडाउन के लिए हम तैयार

यह भी पढ़ें : अनिवार्य हो गया है राजनीति का राष्ट्रीय मसौदा

उन्होंने आगे कहा, “क्या हिंदू धर्म किसी सिख या मुस्लिम को मारने का नाम है? लेकिन हिंदुत्व है क्या? हिंदू धर्म अखलाक को मारने के बारे में है? किस किताब में ये लिखा है?

राहुल ने कहा, मैंने उपनिषद पढ़ा है उसमें नहीं लिखा। किस हिंदू धर्म की किताब में लिखा है कि किसी बेगुनाह को मार सकते हैं? मैंने नहीं पढ़ा है, लेकिन हिंदुत्व में मैं इसे देख सकता हूं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com