जुबिली न्यूज डेस्क
विनेश फोगाट को रेसलिंग के फ़ाइनल मुक़ाबले से पहले आयोग्य ठहराए जाने के मामले पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने कहा, “उनको अयोग्य ठहराया जाना काफ़ी हैरानी भरा है.”
पीटी ऊषा ने कहा, “विनेश को अयोग्य ठहराया जाना काफी हैरानी भरा है. मैंने विनेश से ओलंपिक विलेज में मुलाकात की है. हमने विनेश को भारत सरकार और भारत के लोगों की तरफ से हर संभव सहायता और साथ का भरोसा दिलाया है.”
पीटी ऊषा ने बयान दिया कि ‘हम विनेश को मेडिकल और भावनात्मक सहयोग भी उपलब्ध करा रहे हैं. भारतीय कुश्ती महासंघ ने यूडब्ल्यूडब्ल्यू के पास आवेदन दिया है और वे इस पर उचित कार्रवाई भी कर रहे हैं.’
#WATCH भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से अयोग्य घोषित किए जाने परभारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा, "विनेश फोगाट की अयोग्यता बेहद चौंकाने वाली है। मैं कुछ समय पहले ओलंपिक विलेज पॉलीक्लिनिक में विनेश से मिली और… pic.twitter.com/tVdUM5MXKk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2024
बताया जा रहा है कि जिस कैटेगरी में विनेश को खेलना था, उसमें विनेश का वज़न 100 ग्राम ज़्यादा रहा. विनेश ने छह अगस्त की रात को महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम के भार वर्ग में क्यूबा की पहलवान को शिकस्त दी थी और फ़ाइनल में जगह बनाई थी.