Saturday - 6 January 2024 - 10:55 PM

भारत की कोवैक्सीन को लेकर डॉ फाउची ने क्या कहा?

जुबिली न्यूज डेस्क

भारत की देसी कोरोना टीका कोवैक्सीन को लेकर व्हाइट हाउस के मेडिकल सलाहकार और अमेरिका के शीर्ष के महामारी विशेषज्ञ डॉ एंथनी फाउची ने कहा है कि यह वैक्सीन कोरोना वायरस के जानलेवा वैरिएंट  B.1.617  को निष्क्रिय करने में कामयाब रही है।

मंगलवार को डॉ फाउची ने एक प्रेस कॉन्फ्ऱेंस में ये बात कही। डॉ फाउची ने कहा, ”हम लोग दैनिक आधार पर डेटा अब भी देख रहे हैं, लेकिन ताजा डेटा से पता चला है कि कोवैक्सीन इस्तेमाल करने वालों को फायदा हुआ है। यह B.1.617 वैरिएंट पर भी कामयाब रही है। ऐसे में भारत में टीकाकरण बहुत ही अहम है।”

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में भी मंगलवार को कहा गया कि कोवैक्सीन इम्युन को मजबूत करने और एंटीबॉडी बनाने मदद कर रही है।

कोवैक्सीन को भारत बायोटेक ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वाइरोलॉजी और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के साथ मिलकर मिलकर तैयार किया है

ये भी पढ़े:तब सड़कों पर पैदल चलते मजदूर थे, अब तामीर होती कब्रे और जलती चिताएं

ये भी पढ़े: मध्यप्रदेश में गरीबों को मिलेगा 25 किलो अनाज

मालूम हो कोवैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति तीन जनवरी को मिली थी। ट्रायल नतीजों में इसकी प्रभावी दर 78 फीसदी बताई गई है।

डॉ फाउची ने कहा, ”हमलोग वैक्सीन के लिए रॉ मटीरियल भारत में भेज रहे हैं ताकि वहां और वैक्सीन का उत्पादन किया जा सके। हमें लगता है कि यह बहुत ही अहम मदद है।”

हालांकि इससे पहले भारत में ही कोवैक्सीन की विश्वसनीयता को लेकर सवाल उठते रहे हैं। छत्तीसगढ़ ने तो इसके इस्तेमाल से इनकार कर दिया था।

ये भी पढ़े:कोरोना संक्रमित डिप्टी CM दिनेश शर्मा की हालत बिगड़ी, PGI में हुए भर्ती

ये भी पढ़े: यूपी में सामने आए करीब 33 हजार नए मामले, एक्टिव केस तीन लाख पार

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com