Saturday - 13 January 2024 - 7:12 AM

अमित शाह के आरोपों पर CM नीतीश ने क्या कहा ?

जुबिली स्पेशल डेस्क

पटना। बिहार के झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर नीतीश और लालू यादव को निशाने पर लिया है। अमित शाह ने दोनों पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने लालू और नीतीश की दोस्ती पर तंज कसते हुए कहा कि स्वार्थी गठबंधन बिहार को फिर से जंगलराज की तरफ ले जाएगा। अमित शाह के इस तंज पर नीतीश कुमार की भी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा, “हम उनलोगों के किसी बात पर ध्यान नहीं देते हैं। ये लोग बिहार आते हैं और अनाप-शनाप बोलते रहते हैं। इनलोगों को बिहार के बारे में कुछ पता नहीं है।बिहार का कितना ज्यादा विकास हुआ है। इनलोगों को पता नहीं है।

विपक्षी गठबंधन को एकसाथ देखकर ये लोग परेशान है। बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने लालू यादव और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा था कि राज्य में कमल खिलाने के लिए वह झंझारपुर लोकसभा में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।

वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अमित शाह के बयानों को सीधे तौर पर खारिज करते हुए कहा कि हम उन लोगों के किसी बात पर ध्यान नहीं देते हैं। वो लोग आते हैं तो अंड-बंड बोलते हैं। उन लोगों को कोई ज्ञान नहीं है. बिहार में कितना ज्यादा विकास हो रहा है। कितना काम हो रहा है।

यह सब उनको जानकारी है क्या? इन लोगों को तो ऐसे ही बोलने की आदत है।हम तो उन लोग के बयान को देखने भी नहीं जाते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन लोगों का कोई वैल्यू है क्या? अब हम लोग सभी दलों को एकजुट किए हैं तो वो लोग घबराहट में हैं। नीतीश कुमार अपने घर के पास बने बिहार का पहला आलीशान स्कूल भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे।

बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले पूरा विपक्ष एकजुट हो गया है और मोदी सरकार को कड़ी चुनौती दे रहा है। खास बात ये हैं कि विपक्ष को एकजुट करने के लिए नीतीश कुमार ने सबसे ज्यादा सक्रिय रहे हैं। उन्होंने विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए पहले तो सभी विपक्षी दलों के नेताओं से अलग-अलग मुलाकात की और फिर बाद में पटना से सबसे पहले सभी विपक्षी दलों को एकमंच पर ला दिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com