Sunday - 7 January 2024 - 2:27 AM

केजरीवाल के ‘कमजोर सरकार’ के बयान पर CM चन्नी ने क्या कहा?

जुबिली न्यूज डेस्क

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तेज हो गई है। ये दोनों नेता एक-दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते।

अब आप संरक्षक केजरीवाल ने कहा है कि पंजाब की चन्नी सरकार एक कमजोर सरकार है। उसमें आंतरिक विवाद हैं। दरअसल पंजाब में एक मजबूत और काम करने वाली सरकार की आवश्यकता है।

लुधियाना कोर्ट में हुए ब्लास्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा कि पहले बेअदबी का मामला और अब लुधियाना में ब्लास्ट। चुनाव से पहले ये पंजाब में अशांति फैलाने की साजिश है।

यह भी पढ़ें :  जया बच्चन को लेकर BJP विधायक के बिगड़े बोल, कहा-‘अब नर्तकी भी देने लगी श्राप’

यह भी पढ़ें : ‘ओमिक्रॉन से अस्पताल में भर्ती की जरूरत 70% तक कम’

यह भी पढ़ें : गंगा मिशन के चीफ का दावा-कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लाशों से ‘पट’ गई थी गंगा 

आप संरक्षक ने कहा कि कुछ लोग जानबूझ कर ऐसा कर रहे हैं, जिन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने पंजाब के लोगों से अपील की कि वे ऐसे लोगों को सफल न होने दें।

अरविंद केजरीवाल ने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तक राज्य सकार ईमानदार और प्रतिबद्ध नहीं होगी, ऐसी घटनाएं होती रहेंगी।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब में एक मजबूत सरकार देगी और ऐसी घटनाओं के मास्टरमाइंड्स को सजा देगी।

वहीं पंजाब के सीएम चरनजीत सिंह चन्नी ने भी केजरीवाल पर पलटवार किया और कहा कि अरविंद केजरीवाल कोर्ट में माफ़ीनामा देते हैं और बिक्रम सिंह मजीठिया को सॉरी बोलते हैं और फिर भाग खड़े होते हैं।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल भगोड़ा हैं। उनके 10 विधायकों ने उनका साथ इसलिए छोड़ा क्योंकि वे ड्रग मामले में स्टैंड नहीं ले पाए।

पिछले दिनों अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ एफआईआर हुई है, लेकिन उनकी गिरफ्तारी अभी नहीं हो पाई है। उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी हुआ है।

यह भी पढ़ें : ओमिक्रॉन से निपटने में नाकामी को लेकर बाइडन ने सफाई में क्या कहा?

यह भी पढ़ें : अब तो शिवपाल ने भी माना अखिलेश ही है नए नेताजी

यह भी पढ़ें :  जापान का यह आविष्कार आपको भी बना देगा उसकी टेक्नालाजी का कायल

दूसरी ओर गुरुवार को लुधियाना में हुए धमाके में एक शख्स की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हुए हैं। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच से लगता है कि मारा गया व्यक्ति विस्फोटक लगाने की कोशिश करने वाला अपराधी था, लेकिन अभी इस मामले की जांच चल रही है।

सीएम चन्नी का कहना है कि लुधियाना ब्लास्ट का लिंक ड्रग मामले से हो सकता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com