जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) काफी उटा-पटक का दौर देखने को मिल रहा है। पार्टी को फिर से खड़ा करने के लिए बड़े बदलाव करने की तैयारी चल रही है।
इसी के तहत यूपी की राजधानी लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई । माना जा रहा है कि इस बैठक के माध्यम से बसपा हार की समीक्षा की गई है।
इस बैठक में मायावती के भतीजे आकाश आनंद भी शामिल हुए। ऐसे में कहा जा रहा है कि एक बार फिर आकाश आनंद बसपा में अहम भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
मायावती और उनके भतीजे मिलकर पार्टी को फिर से मजबूत करने की जिम्मेदारी है। इस बीच सोशल मीडिया साइट एक्स पर आकाश ने लिखा- बहुजन समाज के उत्थान के लिए सर्वस्व त्याग करने वाली, बाबा साहेब के मिशन के लिए समर्पित, करोड़ों दलित बच्चों के सपनों को साकार करने वाली, बहुजन समाज की प्रेरणा स्त्रोत बहन @mayawati का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। बहन जी ने अहम जिम्मेदारी दी है, उसे पूरे जी जान से निभाना है. जय भीम, जय भारत।
इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को देखेंगे तो आप भी कहेंग वाह क्या बात है।
बैठक की शुरुआत में ही मायावती ने आकाश आनंद के माथे पर हाथ रख कर उन्हें आशीर्वाद दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनों में उन्हें पार्टी में फिर से कोई बड़ा पद दिया जा सकता है।
कुल मिलाकर अब देखना होगा कि बसपा में एक बार फिर आकाश आनंद को नई जिम्मेदारी मिलने के बाद वो कैसे पार्टी को फिर से मजबूत करते हैं। पार्टी इस वक्त सबसे बुरे दौर से गुजर रही है और लोकसभा में उसके कोई सांसद नहीं है जबकि विधान सभा में उसके पास ज्यादा विधायक नहीं है। सपा और कांग्रेस आगे बढ़ रहे हैं और बसपा काफी पीछे रह गई है।