Saturday - 13 January 2024 - 6:35 PM

शुगर बेल्ट में  बीजेपी के लिए कड़वा न बन जाए गन्ना

विवेक अवस्थी 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आठ निर्वाचन क्षेत्र में 11 अप्रैल को चुनाव होने जा रहे हैं। बीते एक हफ्ते से इस इलाके में घूमने के बाद ये साफ़ दिख रहा है कि खेतो को चरते आवारा पशुओं और बढ़ते कृषि संकट  के साथ गन्ना किसानों को भी उनका बकाया  भुगतान भी  जमीनी मुद्दा बन चुका है। इन सभी कारकों ने वास्तव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए खतरे की घंटी बजा दी है जिसने 2014 में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की पूरी 16 सीटों पर कब्जा कर लिया था।

समाजवादी पार्टी (सपा) -बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के गठबंधन ने इस बार उत्तर प्रदेश के इस हिस्से में एक बहुत ही दुर्जेय राजनीतिक जाल बुन दिया है। जाट वोट के साथ मिला हुआ दलित-मुस्लिम-यादव गठबंधन,  एक ऐसा संयोजन है जिसे तोड़ने के लिए भाजपा  को बहुत ताकत लगानी पड़ेगी। इसके साथ ही एंटी-इनकंबेंसी भी जुड़ गई है – मोदी शासन के पांच साल की एंटी-इनकंबेंसी, जो मौजूदा सांसदों, योगी आदित्यनाथ सरकार के दो साल, और सिटिंग विधायकों के प्रति उपजी है।

कुछ संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में, मौजूदा सांसदों के खिलाफ गुस्सा इतना अधिक है कि वहाँ ‘लापता’ के पोस्टर लग गए है जिन्हे खोजने पर पर 1001 के इनाम का वादा भी है । अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में, पोस्टर में’मोदी तुमसे बैर नहीं , पर सांसद जी की खैर नहीं” भी दिखाई दे रहे हैं।

भाजपा के टिकट बंटवारे को ले कर भी असंतोष सतह पर दिखता है. जिस वक्त नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में टिकटों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया चल रही थी,राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर)के एक सांसद जो की केंद्र के एक शक्तिशाली मंत्री भी माने जाते हैं , के खिलाफ लगभग सौ पार्टी कार्यकर्ता नारे लगा रहे थे।

इससे पता चलता है कि भाजपा आलाकमान अपने कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के मूड को भांपने में नाकाम रहा है और उसने ऐसे सांसदों को टिकट दिया है जिनके खिलाफ गुस्सा है ।

सत्तारूढ़ दल के टिकट वितरण की नीति भी पेचीदा लगती है क्योंकि इसमें कोई एकरूपता नहीं है। छत्तीसगढ़ में सभी दस सांसदों को छत्तीसगढ़ में टिकट से वंचित कर दिया गया था, लेकिन वही नियम कहीं और लागू नहीं किया गया । यदि एक राज्य में सत्ता-विरोधी की संख्या अधिक है और सभी मौजूदा सांसदों को कुल्हाड़ी का सामना करना पड़ता है, तो यह समझने में मुश्किल आती है कि यह नियम उत्तर प्रदेश के हिंदी-हृदय क्षेत्र पर लागू क्यों नहीं है !

यहां, उत्तर प्रदेश में, केवल लगभग 20 प्रतिशत मौजूदा सांसदों को कुल्हाड़ी का सामना करना पड़ा है।

भगवा पार्टी के खिलाफ काम करने वाली एक और ताकत यह है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा के मौजूदा सांसदों और विधायकों के बीच बहुत बड़ा विभाजन है। विधायक अपने सांसदों के खिलाफ काम करते दिखते हैं . वजह साफ़ है , सबके अपने अहंकार।

कुछ दिनों पहले, पुलवामा हवाई हमले और कैप्चरिंग विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान का घर-घर जिक्र हो रहा था जिसे मोदी सरकार के लिए एक बड़े प्लस के रूप में जो देखा गया था। वह अब हल्का पड़ने लगा है। छाती थपथपाने का समय समाप्त हो गया है और मतदाता क्षेत्र वास्तव में ‘रोटी, कपडा और मकान की बात कर रहे हैं।

एक अन्य कारक जो भाजपा के खिलाफ जा रहा है, वह है लोगों के साथ जुड़ने की कमी । यह वास्तव में एक तथ्य है कि उत्तर प्रदेश में अधिकांश सांसदों ने 2014 की मजबूत मोदी लहर परसवारी की। इस बेल्ट के मतदाताओं ने खुले तौर पर शिकायत की कि उनके सांसद पिछले चुनाव के बाद पहली बार उनके पास आ रहे हैं।

11 अप्रैल को, उत्तर प्रदेश में चुनाव के लिए जाने वाली सीटें गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फर नगर, बिजनौर, बागपत और मेरठ हैं। इस क्षेत्र को भारत का ‘चीनी का कटोरा’ भी कहा जाता है, लेकिन चीजें भाजपा के लिए मीठी नहीं लगती हैं। कारण स्पष्ट है – दलित, मुस्लिम, यादव और जाट मतदाताओं ने अपने सभी मतभेदों को अलग रखा है। वे अपनी पसंद के बारे में चर्चा करने की ललक में हैं और उनका वोट एक बदलाव के लिए लगता है।

 (विवेक अवस्थी पॉलिटिक्स विद बीटीवीआई – बिजनेस टेलीविज़न इंडियाके  सीनियर एडिटर हैं )

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com