Friday - 12 January 2024 - 1:56 AM

कौन हैं रहकीम कॉर्नवाल जिसके वजह से परेशान है टीम इंडिया

न्‍यूज डेस्‍क

वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए अपनी 13 सदस्यीय टीम में 26 वर्षीय ऑफ स्पिन ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल जगह दी है। छह फुट छह इंच की हाइट और 140 किलोग्राम वजनी कॉर्नवाल भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पदार्पण करते हुए नजर आ सकते हैं।

इसी के साथ कॉर्नवॉल अपना नाम क्रिकेट खेलने वाले सबसे भारी भरकम खिलाड़ियों की सूची में दर्ज करा लेंगे। उनके नाम 55 प्रथम श्रेणी मैचों में 260 विकेट और 2,224 रन हैं. यह भारी भरकम खिलाड़ी 2017 में चर्चा में आया था, जब इस क्रिकेटर ने वेस्टइंडीज बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में 61 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली. तब उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें जल्द ही वेस्टइंडीज टीम में शामिल कर लिया जाएगा।

इससे पहले कॉर्नवॉल जुलाई 2016 में चर्चा में आए थे, जब उन्होंने भारत के खिलाफ तीन दिवसीय टूर मैच में हिस्सा लिया था। वेस्टइंडीज बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन की और से खलते हुए कॉर्नवॉल ने तब चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे के विकेटों सहित पांच विकेट चटकाए थे।

रहकीम ने 2014 में लीवार्ड आइसलैंड के साथ अपना प्रथम श्रेणी पदार्पण किया था। उनके वजन को लेकर कुछ चिताएं थीं और बीते साल कोशिश की गई थी कि उनको सही आकार में लाया जाए। विंडीज की उस समय की चयन समिति के अध्यक्ष कार्टनी ब्राउन ने कॉर्नवॉल के लिए एक विशेष कार्यक्रम भी चलाया था। आखिरकार अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण वह टीम में जगह बना पाने में सफल रहे।

क्रिकेट वेस्टइंडीज की अंतिम चयन समिति के हेड ऑफ क्रिकेट रॉर्बट हेंस ने कहा, ‘कॉर्नवॉल लंबे समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और मैच विजेता खिलाड़ी साबित हुए हैं। इसलिए हमें लगता है कि उनकी टीम में आना इस समय बनता है।’

हेंस ने कहा, ‘हमें लगता है कि वह हमारे गेंदबाजी आक्रमण को अपनी पैनी टर्न और अतिरिक्त बाउंस से ज्यादा आक्रमक बनाएंगे। वह हमारी बल्लेबाजों को भी गहराई देंगे। हमें उम्मीद है कि वह टीम में योगदान देने में सफल रहेंगे।’

भारत और वेस्टइंडीज का पहला टेस्ट मैच 22 अगस्त से शुरू होगा, जबकि दूसरा मैच 30 अगस्त से खेला जाएगा। यह दोनों मैच आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होंगे।

सबसे वजनदार क्रिकेटर की बात हो, तो कई भारी भरकरम क्रिकेटरों के चहेरे सामने आते हैं। उनमें से बरमूडा के ड्वेन लेवरॉक भारत के लिए जाना पहचाना नाम है। 2007 वर्ल्ड कप के दौरान इसी वजनदार लेवरॉक ने रॉबिन उथप्पा का एक यादगार कैच पकड़ा था। 127 किलोग्राम वाले लेवरॉक के बाद अब एक और वजनदार क्रिकेटर इंटरनेशनल टीम में आने को तैयार है।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रैथवेट, डेरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स, जॉन कैम्पबेल, रोस्टन चेस, रहकीम कॉर्नवाल, शेन डिक्रिच, शेनन गेब्रियल, शिमरॉन हेटमायर, शाई होप, कीमो पॉल, केमर रोच। वहीं, भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे अनुभवी क्रिस गेल को टेस्ट टीम से बाहर रखा गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com