जुबिली स्पेशल डेस्क
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव करीब है। ऐसे में वहां पर राजनीतिक हलचल बढ़ती दिख रही है। इतना ही नेताओं की जुबान फिसलती नज़र आ रही है।
ताज़ा मामला भाजपा सांसद सौमित्र खान ने अभिनेत्री शायनी घोष को सेक्स वर्कर बताया। साथ ही, कहा कि कोई भी चाहे मुझ पर केस दर्ज करा दे।
मुझे सजा का कोई डर नहीं है। दरअसल, अभिनेत्री सायनी घोष ने शिवलिंग और देवी सरस्वती पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद सौमित्र खान ने अभिनेत्री पर निशाना साधा।
जानकारी के मुताबिक, अभिनेत्री शायनी घोष ने ट्विटर पर भगवान शिव से संबंधित अश्लील तस्वीर पोस्ट की थी, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया।
वहीं, शायनी ने देवी सरस्वती पर भी अभद्र टिप्पणी की थी। ऐसे में शायनी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में कई केस दर्ज कराए गए हैं।
यह भी पढ़ें : इस विधायक ने राममन्दिर को एक करोड़ देकर कहा तेरा तुझ को अर्पण
यह भी पढ़ें : “तांडव” के विरोध की कहीं असली वजह ये तो नहीं
यह भी पढ़ें : इस राजा में कई राजाओं की रूहें सांस लेती हैं
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : ब्रिटिश हुकूमत भी मानती थी वही नेताजी थे

भाजपा सांसद ने ऐसे दिया जवाब
इस मामले में भाजपा सांसद सौमित्र खान ने अभिनेत्री शायनी घोष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, ‘फिल्म अभिनेत्री शायनी घोष ने देवी सरस्वती को सेक्स वर्कर कहा।
मैं कहता हूं कि सायनी घोष ओरिजिनल सेक्स वर्कर है और यह कहने के लिए मेरे खिलाफ चाहे तो आप केस कर सकते हैं। ममता बनर्जी को जवाब देने का समय आ गया है, नहीं तो एक भी मंदिर नहीं रहेगा।’
ममता सरकार दोबारा सत्ता में लौटने का सपना देख रही है तो दुसरी ओर बीजेपी वहां पर अपनी जमीन तलाश करने में लगी है।
ममता सरकार दोबारा सत्ता में लौटने का सपना देख रही है तो वही बीजेपी वहां पर अपनी जमीन तलाश करने में लगी है। इतना ही नहीं बीजेपी और ममता सरकार के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है।
cm ममता बनर्जी ने कई मौको पर बीजेपी पर हमला बोला है। वही बीजेपी भी ममता सरकार पर निशाना साथ रही है।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					