Thursday - 11 January 2024 - 5:02 PM

महाराष्ट्र के रायगढ़ में मिला हथियारों का जखीरा, नाव से एके-47 बरामद

जुबिली न्यूज डेस्क

महाराष्ट्र के रायगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। यहां से दो संदिग्ध बोट से एके-47 रायफल और विस्फोटक बरामद हुए हैं। जिससे किसी बड़ी साजिश का अनुमान लगाया जा रहा है। इन नावों पर जिलेटिन की छड़ें, तीन एके-47 राइफल और कारतूस भी रखे मिले हैं। पुलिस के मुताबिक जिले के हरिहरेश्वर समुद्र तट पर दो संदिग्ध बोट मिली है। पुलिस ने इलाके में हाई अलर्ट घोषित किया है साथ ही सर्च ऑपरेशन भी चलाया है।

जखीरा मिलने के बाद अलर्ट जारी

इस बीच रायगढ़ में हथियारों का जखीरा मिलने के बाद एकनाथ शिंदे सरकार का बयान आया है। मंत्री दीपक केसरकर ने कहा है कि ये गंभीर मसला है और मामले की जांच शुरू हो गई है। महाराष्ट्र और मुंबई में समुद्र के रास्ते आतंकी साजिश का पहले भी अलर्ट आता रहा है। ऐसे में इस घटना को सामान्य नहीं माना जा सकता। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां छानबीन में जुटी हैं कि यह किसी बड़े आतंकी हमले की तैयारी तो नहीं थी।

इस बीच जब्त हुई नाव पर जिस कंपनी का स्टिकर लगा है, उसका कहना है कि कुछ दिन पहले अंतरराष्ट्रीय समुद्री क्षेत्र में उसने अपने नाव के डूबने की जानकारी दी थी। कंपनी समुद्री सुरक्षा के काम से जुड़ी हुई है और बताया जा रहा है कि जब्त हुई नाव में मिले हथियार उसी के हैं। महाराष्ट्र पुलिस, एटीएस और क्राइम ब्रांच इस तथ्य की जांच कर रहे हैं। शुरुआती जांच में अब तक किसी आतंकी ऐंगल की बात सामने नहीं आ रही है।

ये भी पढ़ें-राजू श्रीवास्तव की फिर बिगड़ी सेहत, नहीं काम कर रहा ब्रेन

पुलिस को कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए

रायगढ़ जिले के श्रीवर्धन के हरिहरेश्वर और हररकोट गांव के पास समुद्री किनारे पर नाव बरामद हुई है। पुलिस को कुछ डॉक्यूमेंट भी मिला है। फिलहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है। फिलहाल रायगढ़ में रेड अलर्ट घोषित किया गया है।

ये भी पढ़ें-मेरे जीवन को नए सबक दे गयी आजादी गौरव यात्रा

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com