Saturday - 13 January 2024 - 2:34 AM

‘हम भारत के साथ कभी भी युद्ध शुरू नहीं करेंगे’

न्यूज डेस्क

कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान अलग-थलग पड़ा हुआ है। दोनों देशों के तनाव के बीच पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कभी भी भारत के साथ युद्ध शुरू नहीं करेगा।

लाहौर के गवर्नर हाउस में जुटे सिख समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा, ‘पाकिस्तान और भारत दोनों परमाणु शक्तियां हैं। अगर तनाव बढ़ा तो इस खतरे का सामना दुनिया करेगी। इसलिए हम कभी भी युद्ध शुरू नहीं करेंगे।’


पीएम खान ने कहा कि मैं भारत को बताना चाहता हूं कि युद्ध किसी समस्या का हल नहीं है। युद्ध में जीतने वाले को भी बहुत कुछ गंवाना पड़ता है। युद्ध कई अन्य मुद्दों को जन्म देता है।”

गौरतलब है कि जनवरी 2016 में आतंकवादियों द्वारा पठानकोट स्थित वायुसैनिक अड्डे पर किये गए हमले के बाद भारत की पाकिस्तान से बातचीत नहीं हो रही है। भारत का कहना है कि बातचीत और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते।

इन दोनों देशों के बीच तनाव इस साल की शुरुआत में तब और बढ़ गया था जब पाकिस्तान के आतंकी संगठन के एक आत्मघाती हमलावर ने कश्मीर के पुलवाला जिले में सीआरपीएफ जवानों की बस पर हमला किया था। इस हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। इसके जवाब में भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान सीमा के अंदर बालाकोट में जैश के सबसे बड़े आतंकी प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाया।

भारत और पाक के बीच हाल में तनाव उस वक्त फिर बढ़ गया जब भारत ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी कर दो राज्यों में बांट दिया। इसके बाद पाक तिलमिला गया और उसने आनन-फानन में कई कदम उठाए।

पाक पीएम इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूर्व में हुई अपनी टेलीफोन वार्ता का हवाला देते हुए कहा कि ‘मैंने उन्हें बताया कि भारत और पाकिस्तान दोनों जगह एक जैसे हालात हैं। मैंने उन्हें जलवायु परिवर्तन के बारे में बताया। हम एक विस्फोटक स्थिति का सामना कर रहे हैं। अगर हमनें इस समस्या (जलवायु परिवर्तन) का हल नहीं किया तो (दोनों देशों में) पानी की कमी होगी। मैंने उन्हें बताया कि हम एक साथ कश्मीर मुद्दे का हल वार्ता के जरिये कर सकते हैं।’

यह भी पढ़ें :  दूसरे दल से आए नेताओं पर बीजेपी आलाकमान ने फिर जताया भरोसा

पाक के साथ वार्ता को लेकर भारत की कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर हताशा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि ‘मैं जो भी प्रयास करता हूं, भारत एक महाशक्ति की तरह व्यवहार करता है और हमसे (वार्ता के लिये) ऐसा करने और वैसा नहीं करने को कहता है। वह हमें आदेश देता है।’

इमरान खान ने यहां विभिन्न यूरोपीय देशों से आए सिखों को बताया कि पाकिस्तान सिखों को मल्टीपल वीजा जारी करेगा ताकि वे अपने पवित्र स्थलों की यात्रा कर सकें।

गौरतलब है कि इससे पहले, पाकिस्तान के रेलवे मंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा था भारत सुन ले कि पाकिस्तान के पास पाव और आधा पाव के एटम बम भी हैं, जो किसी खास इलाके को निशाना बना सकते हैं। भारत ने कश्मीर के दर्जे में बदलाव कर बातचीत का कोई रास्ता नहीं छोड़ा है। हम जंग नहीं चाहते, लेकिन अगर पाकिस्तान पर हमला तो फिर यह आखिरी जंग होगी।

यह भी पढ़ें : अरसे बाद मुलायम करेंगे प्रेस वार्ता, आजम और शिवपाल पर दे सकते हैं बड़ा बयान

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com