Friday - 12 January 2024 - 1:55 AM

आधी आबादी की झिझक दूर करने सड़क पर निकली बाइकरानी

 

 

न्‍यूज डेस्‍क

कलाई पर गुलाबी रिबन, टीशर्ट पर उम्‍मीदों की उड़ान का लोगो और कोई भी लड़की छूटने न पाए के नारे के साथ राजधानी लखनऊ के सड़कों पर 40 बाइकरानी रूमी गेट से निकली तो लोगों की नजरें उन पर रूक सी गई।

जनता को जागरूक करने के मकसद से रूमी गेट से निकली बाइक रैली गोमती नगर के शीरोज हैंगआउट कैफे पहुंची। विज्ञान फाउंडेशन, वात्‍सल्‍या और वॉटर एड संस्‍था की ओर से माहवारी स्‍वच्‍छता दिवस के मौके पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

बाइक रैली का उद्घाटन करने पहुंची महापौर संयुक्‍ता भाटिया ने कहा कि बेहतर समाज के लिए लड़कियों और महिलाओं का स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा होना जरूरी है।

अक्‍सर देखा गया है कि महावारी के दौरान लड़कियों और महिलाएं गंदा कपड़ा इस्‍तेमाल करती हैं, जिससे वह बीमार हो जाती हैं। महावारी पर बात करके ही इन समस्‍याओं से निजात पाई जा सकती है।

इस दौरान स्‍त्री रोग विशेषज्ञ डा नीलम सिंह ने कहा कि बेहतर प्रजनन स्‍वस्‍थ्‍य के लिए किशोरियों और महिलाओं को महावारी के दौरान साफ सैनीटर पैड एवं साबुन से धुलकर धूप मे सूखाए हुए कपड़े के पैड का इस्‍तेमाल करना चाहिए। साथ ही कपड़े के पैड एवं बाजार में मिलने वाले सैनीटरी पैड को तीन से चार घंटे के अंतराल पर बदलना चाहिए।

बाइकर्स ग्रुप की सदस्‍य गरीमा ने कहा कि जब किशोरियां एवं महिलाएं माहवारी के दिनों में यात्रा कर रही होती हैं तो उन्‍हें काफी समस्‍याएं होती है, क्‍यों कि सामुदायिक शौचालयों की उपलब्‍दता नहीं है और यदि है भी तो उनमें सफाई एवं स्‍थान की समस्‍याएं रहती हैं।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com