Saturday - 13 January 2024 - 10:13 PM

कागज की नाव की तरह बह गया स्कूल, देखें VIDEO

न्‍यूज डेस्‍क

असम समेत देश के कई हिस्सों में मानसून की बारिश ने अब बाढ़ का रूप अख्तियार कर लिया है। असम में बाढ़ की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है, जिसके बाद राज्य में सहायता के लिए सेना को बुलाया गया है।

ब्रहमपुत्र नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। राज्य में बाढ़ की वजह से छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि 21 जिलों के करीब 8.7 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। अधिकारी 11 जिलों में 68 राहत शिविर और वितरण केंद्र चला रहे हैं, जहां 7643 लोगों ने शरण ली हुई है।

मूसलाधार बारिश के कारण हजारों इमारतों को नुकसान हुआ है तो कई इमारतें धराशाही हो गई हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक स्कूल का वीडियो जारी किया है जो काफी भयानक और डराने वाला है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि मौरीगांव जिले के टेंगागुरी स्थित एक स्कूल देखते-देखते चंद सेकेंड में ब्रह्मपुत्र नदी में समा गया। 26 सेकेंड के इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि स्कूल पानी के बहाव में कागज की तरह बह गया।

ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बारिश के चलते ब्रह्मपुत्र नदी के साथ ही दिक्खू, धनसिरी, जिया भराली, पुतिमारी और बेकी नदियां भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।

क्षेत्रीय मौसम विभाग (आरएमडी) ने जो अलर्ट जारी किया है उसके अनुसार राज्य में बाढ़ की स्थिति काफ़ी भयावह हो सकती है. आरएमडी की रिपोर्ट का कहना है कि राज्य में अगले कुछ दिनों में काफ़ी भारी वर्षा की आशंका है।

कोकराझार, चिरांग, धुबरी, बंगाईगाँव, नलबारी, बारपेटा, उदलगुरी, कार्बी आंगलोंग, बिश्वनाथ, धेमाजी, चराईदेव, लखीमपुर, तिनसुकिया, दिमा हसाओ को रेड, ऑरेंज और येलो श्रेणी में रखा गया है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com