Wednesday - 25 September 2024 - 11:52 PM

Video: खट्टर हो गए आग बबूला और कहने लगे ले जाओ पकड़कर इसे बाहर…

जुबिली स्पेशल डेस्क

हरियाणा विधान सभा चुनाव बेहद करीब है। भले ही वहां पर अभी बीजेपी की सरकार हो लेकिन कांग्रेस से उसे कड़ी टक्कर जरूर मिल रही है। इस वजह से बीजेपी के शीर्ष नेताओं का यहां पर आना-जाना शुरू हो गया है और जनता का दिल जीतने के लिए हरियाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर एका सक्रिय हो गए है लेकिन उनको जनता का विरोध झेलना पड़ रहा है।

ताजा मामला एक सभा है जहां पर एक युवक ने उनके सामने ही कह दिया कि इस बार हिसार में बीजेपी का विधायक हारेगा। इतना बोलने पर हरियाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर गुस्से में आ गए है और उन्होंने कहा, कि आ मैं जिताऊं तुझ।

” युवक मंच की तरफ आगे बढ़ता दिखाई देता है, इस पर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से खट्टर कहते हैं, अरे इसको पकड़ लो। ले जाओ पकड़ के बाहर, हिम्मत कैसे हो गई इसकी। वहां मौजूद पुलिस युवक को बाहर भेज देती है। सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

मनोहर लाल खट्टर हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा भी कर रहे हैं और ताबड़तोड़ प्रचार करने में जुट गए है लेकिन उन्हें विरोध भी झेलना पड़ रहा है।

बता दे कि हरियाणा विधानसभा चुनाव करीब है। हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी।

कांग्रेस और बीजेपी ने जनता का दिल जीतने के लिए पूरा जोर लगा दिया है और लगातार रैलियां करके जनता से वोट मांग रहे हैं। हालांकि कांग्रेस में कलह देखने को मिल रही है जबकि बीजेपी का हाल भी यहीं है।

सीएम पद को लेकर दोनों दलों के कई नेता अपना-अपना दावा कर रहे हैं लेकिन अभी तक पार्टी हाईकमान ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है।

वहीं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और सांसद कुमारी सैलजा को लेकर भी तमाम तरह की खबरें आ रही है। उनके बारे में कहा जा रहा है कि वो पार्टी से नाराज चल रही है। दरअसल उन्होंने सीएम पद का दावा किया है लेकिन अभी तक पार्टी उनकी दावेदारी पर कुछ भी नहीं कहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com