Thursday - 11 January 2024 - 2:53 AM

यूपी की 58 सीटों पर वोटिंग जारी

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश विधनसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। पहले चरण में राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।

जिन जिलों में मतदान हो रहा है उनमें मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा और मथुरा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : जेएनयू की नई वीसी ने कहा- मेरा कोई ट्विटर हैंडल नहीं, बकवास फैलाई जा रही है

यह भी पढ़ें :  दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ कुछ इलाकों में पड़े ओले 

यह भी पढ़ें :  हिजाब की आड़ में अराजकता से बाज आएं जिहादी और उनके पैरोकार : विहिप  

मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी।

पहले चरण में 623 प्रत्याशी मैदान में हैं और इसमें लगभग 2.28 करोड़ लोग वोट डालेंगे।

पहले चरण के चुनाव में पश्चिमी यूपी की जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उसे जाट बेल्ट या गन्ना बेल्ट कहा जाता है। यहां भाजपा ने 17 जाट उम्मीदवारों को टिकट दिया है, वहीं समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) ने 12 और 6 जाट लोगों को उम्मीदवार बना कर मैदान में उतारा है।

इस चुनाव में आरएलडी और सपा गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं। दरअसल पश्चिमी उत्तर प्रदेश किसान आंदोलन का गढ़ रहा है। ऐसे में मतदान के इस चरण पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।

बीते विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2017 में भाजपा ने इस इलाके की 58 सीटों में से 53 सीटों पर जीत हासिल की थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com