Wednesday - 10 January 2024 - 5:44 AM

तेलंगाना की 119 सीटों पर वोटिंग शुरू, 2,290 प्रत्याशी मैदान में

जुबिली न्यूज डेस्क

तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों पर गुरुवार को वोट डाले जा रहे हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य में कुल 3.26 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर हैं और 35,655 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। असेंबली की 106 सीटों पर सुबह 7 से शाम 5 बजे तक और 13 नक्सल प्रभावित सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी।

सत्तारूढ़ BRS समेत BJP, कांग्रेस, CPI, AIMIM के कुल 2,290 उम्मीदवार मैदान में हैं। साल 2018 में बीआरएस को सबसे ज्यादा 88 सीटें मिली थीं। इस बार प्रमुख उम्मीदवारों में CM के.चंद्रशेखर राव, उनके मंत्री-बेटे के. टी. रामाराव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी और बीजेपी के लोकसभा सदस्य बी. संजय कुमार और डी अरविंद हैं। वोटिंग के बाद एग्जिट पोल भी आएंगे।

ये भी पढ़ें-पाकिस्तान से लौटी अंजू, पांच महीने बाद हुई घर वापसी

इस मुकाबले में तेलंगाना बनने के बाद से राज्य के दो बार के सीएम के. चंद्रशेखर राव (KCR) को अपना किला बचाने की चुनौती है। वह राज्य में हैटट्रिक बनाने के लिए मैदान में हैं। दूसरी ओर, कांग्रेस और BJP तेलंगाना सरकार के भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए उन्हें सत्ता से बाहर करने के लिए मैदान में जोर आजमाइश कर रहे हैं। हालांकि, ज्यादातर सीटों पर मुकाबला राव की पार्टी BRS और कांग्रेस का है। मगर, पिछले कुछ दिनों में राज्य में मामले को तिकोना बनाने की कोशिश की है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com