Wednesday - 10 January 2024 - 4:26 AM

फिल्म पठान को लेकर आगरा में शुरू हुआ उग्र प्रदर्शन, फूंका गया पुतला

जुबिली न्यूज डेस्क

देशभर में फिल्मों को लेकर बॉयकाट का सिलसिला लगातार जारी है। अब देशभर में शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान को लेकर लोग उग्र प्रदर्शन कर रहे है. शाहरुख खान और दीपिका की फिल्म पठान को लेकर आगरा में उग्र विरोध शुरू हो गया है.  आगरा के न्यू आगरा थाना क्षेत्र स्थित श्री टॉकीज के सामने हिंदू महासभा ने शाहरुख खान और दीपिका का पुतला फूंकने का प्रयास किया.

ताजनगरी में फिल्म लगने नहीं देंगे

बता दे कि पुतले में आग लगते ही पुलिस ने आग बुझाकर पुतले को अपने कब्जे में ले लिया. काफी देर तक फिल्म के विरोध में नारेबाजी करते हुए हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। हिंदू महासभा ने ऐलान किया है कि फिल्म में हिंदू धर्म का अपमान हुआ है,  इसलिए ताजनगरी में या फिल्म लगने नहीं देंगे.

नातन धर्म का अपमान अब नहीं सहेगा हिंदुस्तान

वहीं हिंदू महासभा का कहना है कि फिल्म में जिस तरह से दीपिका पादुकोण द्वारा भगवा बिकनी को पहना गया है, वह सरासर सनातन धर्म का अपमान है. हिन्दू महासभा ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी सिनेमाघर मालिक अगर फिल्म पठान की स्क्रीनिंग करता है तो नुकसान के लिए वह खुद जिम्मेदार होगा. हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं का साफ कहना था कि सनातन धर्म का अपमान अब नहीं सहेगा हिंदुस्तान.

ये भी पढ़ें-देश में धड़ल्‍ले से बिक रहे हैं नकली हॉलमार्क वाले गहने, खरीदे? ऐसे करें चेक

यूपी के कई शहरों में शुरू हुआ विरोध

दरअसल, यूपी के कई शहरों में फिल्म पठान को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. अयोध्या से लेकर वाराणसी तक फिल्म पठान का विरोध किया जा रहा है. अयोध्या के संतों ने तो यहां तक कह दिया है कि अगर फिल्म की स्क्रीनिंग हुई तो सिनेमा घरों में आग लगाने से भी नहीं चूकेंगे। वहीं देश के कई राज्यों में इसको लेकर विरोध हो रहा है.

ये भी पढ़ें-रणजी ट्रॉफी : बंगाल ने UP को उतार दिया पटरी से, हार की वजह ये रही

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com