Saturday - 17 August 2024 - 12:23 PM

और फूंट-फूंट कर रोईं विनेश…Video देखकर आपका दिल भी रोएगा

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट अपने देश लौट आईं है। सुबह-11 बजे जैसे ही दिल्ली पहुंचीं उनका जोरदार स्वागत किया गया लेकिन इस दौरान फाइनल में पहुंचने के बाद भी मेडल न लाने का दर्द उनके चेहरे पर साफ तौर पर देखा जा सकता था।

वतन वापसी पर उनकी आंखों में एक अजीब सा दर्द देखने को मिला और वो काफी भावुक हो गईं। आलम तो ये रहा कि वो फूंट-फूंट कर रोईं।

उनके स्वागत  पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे। विनेश के बाहर आते ही दोनों ने उन्हें गले लगाया। इस दौरान विनेश दोनों से गले लगकर खूब रोईं। भारत लौटने पर विनेश फोगाट ने कहा कि आप सबका धन्यवाद।

 

पेरिस से वापस लौटने पर विनेश फोगाट का दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागतकिया गया। इस मौके पर उनका परिवार, उनके दोस्त, उनके गांववाले और उनके चाहने वालों की भारी भीड़ एयरपोर्ट के बाहर थी।

 

इस दौरान रोहतक से कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी पहुंचे हुए थे, जो विनेश को एयरपोर्ट से बाहर लेकर आए। पहले से ही विनेश फोगाट के नाम के नारे लग रहे थे और ढोल बज रहे थे लेकिन विनेश के बाहर आते ही ये आवाज और तेज हो गई।

पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट डिस्क्वालिफाई हो गईं थीं। अब जब फैसला उनके हक में नही आया तो वो पूरी तरह से निराश होती हुई नजर आ रही है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दिल तोडऩे वाली तस्वीर पोस्ट की है। जिसने भी इस तस्वीर को देखा वो काफी भावुक हो गया है और इस तस्वीर पर उन्हें फैंस के साथ-साथ साथी खिलाड़ियों का भी साथ मिल रहा है।

बता दे कि विनेश फोगाट के फाइनल में पहुंचने का जश्न पूरा देश मना रहा था लेकिन मंगलवार की सुबह जब पेरिस से खबर आई कि विनेश फोगाट कुश्ती लडऩे से पहले ही चित हो गई है। पूरा देश हैरान रह गया। आखिर कैसे विनेश फोगाट बगैर लड़े ही फाइनल से बाहर हो गई।

इतना ही नहीं विनेश के 100 ग्राम ज्यादा वजन ने उनके सपने को तोड़ दिया है। अभी ये विवाद थमा भी नहीं था कि अब अंतिम पंघाल के वजन को लेकर भी एक बड़ी खबर आ रही है।दरअसल अंतिम को ओलंपिक के अपने पहले ही मैच में हार झेलनी पड़ी है लेकिन उनकी हार भी सवालों के घेरे में है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com