जुबिली न्यूज डेस्क
पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की है. ये मुलाकात ऐसे वक्त में हो रही है जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. सूत्रों के मुताबिक, बजरंग पुनिया को विधानसभा का टिकट मिल सकता है.
इसके अलावा चर्चा है कि विनेश फोगाट भी चुनाव में उतर सकती हैं. कयास लगाए जा रहे थे कि विनेश को दादरी विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं. इन चर्चाओं के बीच वह राहुल गांधी से मिलने पहुंची हैं.
दोनों पहलवानों ने चुनाव में उम्मीदवारों की घोषणा से पहले ही कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात की है. दोनों की राहुल गांधी से मुलाकात के बाद चर्चा और तेज हो गई है कि फोगाट और पूनिया इस बार का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ सकते हैं.