जुबिली स्पेशल डेस्क
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल यहां पर कुश्ती के दो धाकड़ खिलाड़ी विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया अब राजनीति में एंट्री मार ली है। दोनों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस का दामन थाम लिया। दोनों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की और पार्टी में शामिल हुई। इस मौके पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे। माना जा रहा है कि दोनों चुनाव लड़ सकते हैं।विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करने से पहले ही शुक्रवार (6 सितंबर) को रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दिया।
दोनों के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर पहले भी खबर आती रही थी लेकिन अब तय हो गया है क्योंकि हाल ही दोनों ही खिलाडिय़ों ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि दोनों विधान सभा चुनाव भी लड़ सकते हैं।
दोनों के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर बीजेपी ने तंज किया है।हरियाणा बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने विनेश फोगाट ने कहा कि अगर विनेश देश की बेटी से कांग्रेस की बेटी बनना चाहती है, तो हमें क्या ऐतराज होगा।
उन्होंने पहलवानों के विरोध प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस पहले दिन से ही पहलवानों के बैक में थी और कांग्रेस के उकसाने से ही वो आंदोलन चल रहा था, नहीं तो उसका फैसला भी हो जाता।
मनोज तिवारी ने भी विनेश फोगाट को लेकर कहा था कि विनेश को जल्द यह समझ में आ जाएगा कि कांग्रेस उनकी प्रतिष्ठा को भुनाना चाहती है. क्या विनेश फोगाट 370 लगाना चाहती हैं, दलितों पर अत्याचार करना चाहती हैं? इसलिए यह थोड़ी देर की बात है, सबको वक्त पर समझ में आ जाएगा।
अब ये देखना होगा कि दोनों के कांग्रेस में शामिल होने से कांग्रेस को हरियाणा विधानसभा चुनाव में कितना फायदा पहुंचाता है। हालांकि इतना तय है कि बीजेपी को लेकर जनता को ही तय करना है।
हालांकि उनके राजनीतिक प्रवेश हरियाणा की राजनीति में एक बड़ा बदलाव ला सकता है क्योंकि उनके खाप पंचायतों और किसानों के साथ मजबूत रिश्ते उन्हें चुनाव में बड़ा समर्थन दिला सकते हैं।