Thursday - 11 January 2024 - 6:43 AM

वीडियो : जब खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम झाड़ू लगाई, खिलाड़ियों ने ली उनके साथ सेल्फी

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। केडी सिंह बाबू स्टेडियम रविवार को पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा था। हालांकि आज वीकेंड का दिन था, इसलिए रोज की तरह भिड़ नजर नहीं आ रही थी लेकिन अचानक से वहां का माहौल बदल गया क्योंकि केंद्रीय खेल व युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर वहां पर पहुंच गए। खेल निदेशक डॉ.आरपी सिंह भी उनके साथ मौजूद थे।

इस दौरान मौके पर आरएसओ अजय सेठी भी मौजूद थे। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में मौजूद खिलाडिय़ों से भी बातचीत की। इस दौरान निदेशक डॉक्टर आरपी सिंह समेत तमाम खेल प्रशिक्षकों ने उनका स्वागत किया।’

इसके बाद ठाकुर ने स्टेडियम के वॉलीबॉल कोर्ट में अपने कार्यकर्ताओं के साथ झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। सोशल मीडिया पर अनुराग ठाकुर का वॉलीबॉल कोर्ट में अपने कार्यकर्ताओं के साथ झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैैं कि वो लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ा रहे हैं और खुद झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर डाली है।

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को हजरतगंज से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक वॉकाथन में भाग लिया।

 

 

इसके बाद वह केडी सिंह बाबू स्टेडियम के अंदर पहुंचे। जहां उन्होंने नेहरू युवा केंद्र के बच्चों द्वारा जिमनास्टिक के प्रदर्शन को देखा। इस दौरान वहां पर मौजूद खिलाडिय़ों से बातकर उनकी परेशानी को सुना है और उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि लखनऊ में हजरतगंज से लेकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक फिट इंडिया रन का आयोजन किया गया। इसमें हजारों युवाओं ने हिस्सा लिया, जो कि दिखाता है कि देश को आगे बढ़ाने, स्वच्छ रखने और खेलों में भाग लेने के लिए उनमें कितना जोश है।

 

यही कारण है कि अब वैश्विक खेल मंचों पर देश की धाक जम रही है। स्टेडियम में मौजूद खिलाडय़िों ने भी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ फोटो खिंचवाई। इस दौरान कई खिलाडय़िों ने उनके साथ सेल्फी भी ली।

बता दें कि केंद्रीय खेल व युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर इन दिनों काफी सुर्खियों में है। दरअसल जब से अनुराग ठाकुर खेल मंत्री बने हैं तब से वो लगातार भारतीय खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने के लिए तमाम कोशिशों में जुटे हुए है। इतना ही नहीं वो लगातार खिलाडिय़ों से बातचीत करते हैं।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com