जुबिली स्पेशल डेस्क
चित्रदुर्ग। कर्नाटक में एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। इस वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़ दुर्ग पुलिस ने किया है। अनोखी और हैरान करने वाली बात ये हैं कि वेश्यावृत्ति का ये धंधा किसी होटल में नहीं बल्कि टॉयलेट में ‘सीक्रेट दरवाजे’ के पीछे चल रहा था।
आरोपी ‘ग्राहकों’ को अंदर जाने के लिए एक गुप्त दरवाजे का प्रयोग करते थे। सोशल मीडिया पर एक शौचालय के जरिए गुप्त प्रवेश द्वार का वीडियो वायरल हो गया है और लोग इसे देखकर चौंक गए है।
स्थानीय मीडिया की माने तो ‘वेश्यावृत्ति परिसर’ का दरवाजा एक गुप्त टॉयलेट से होकर गुजरता था। चित्रदुर्ग पुलिस ने सेक्स रैकेट के इस खेल का भंडाफोड़ कर दिया है और इस केस में तीन लोगों को दबोच लिया है।
यह भी पढ़ें : CWC में क्या बोलीं सोनिया गांधी
यह भी पढ़ें : BPSC पेपर लीक मामले में तेजस्वी यादव ने क्या कहा?
पुलिस और लोगों की तलाश में है जो इस रैकेट में शामिल थे। बताया जा रहा है कि ये गुप्त दरवाजा एक टॉयलेट के अंदर था। जब कोई शौचालय के अंदर जाता था तब उसके अंदर एक गुप्त दरवाजा लगा हुआ था।
यह भी पढ़ें : साप्ताहिक बाज़ार में उड़ा होली का गुलाल
यह भी पढ़ें : शनिवार को साप्ताहिक बाज़ार हुआ गुलज़ार तो व्यापारियों के खिले चेहरे
यह भी पढ़ें : साप्ताहिक बाज़ार के व्यापारी नेताओं ने सीएम योगी से की यह मांग
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : उसके कत्ल पे मैं भी चुप था, मेरा नम्बर अब आया
Prostitution racket which was running through a small secret door inside a toilet has been busted, with Chitradurga police arresting three people in Karnataka. The accused used the secret door to let in the "customers", according to reports.
🤦♂️pic.twitter.com/fUNEYe5t3r— Tushar ॐ♫₹ (@Tushar_KN) May 7, 2022
इस दरवाजे को समान रंगों की टाइलों से भी ढका गया था। इस वजह से किसी को कोई शक नहीं हो पाता था। बाहर के लोग यही समझते थे कि यहां पर टॉयलेट बना हुआ है।
यह भी पढ़ें : मोहाली ब्लास्ट को लेकर सीएम भगवंत मान ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : ओडिशा की ओर बढ़ रहा चक्रवाती तूफान ‘असानी’, आंध्र में तेज आंधी के साथ बारिश
यह भी पढ़ें : Mother’s day : अगर वास्तव में माँ बनना आसान होता