Thursday - 1 August 2024 - 6:48 AM

Video : सना ने छोड़ा था बॉलीवुड, अब इस मुफ्ती से शादी कर चौंकाया

जुबिली स्पेशल डेस्क

सलमान खान की को-स्टार और बिग बॉस की रनरअप रह चुकीं सना खान एक बार फिर सुर्खियों में है। उन्होंने हाल में बॉलीवुड छोडऩे का ऐलान किया था। सना खान के इस कदम से हर कोई हैरान था।

सना ने फिल्म इंडस्ट्री छोडऩे और मजहब की राह पर चलने की बात कही थी। इस वजह से उस समय काफी सुर्खियों में रही लेकिन अब उन्होंने गुजरात के मौलाना मुफ्ती अनस से शादी कर सबको हतप्रभ कर दिया है।

सना खान ने अपनी शादी की सूचना खुद दी है और फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सबको एक बार फिर चौंका डाला है।

इस वीडियो पर गौर करे तो सना खान और मुफ्ती अनस व्हाइट कलर पोशाक में नजर आ रहे हैं। इस दौरान सना खान केक भी काटती दिखायी पड़ रही है।

सोशल मीडिया पर सना खान की यह फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उन्हों खूब बधाइयां दे रहे हैं। वीडियोज में आप देख सकते हैं कि सना ने हिजाब के साथ वाइट एम्ब्रायडरी ड्रेस पहन रखी है, जबकि मुफ्ती अनस ने वाइट कुर्ता पैजामा पहना हुआ है।

सना खान ने इस वजह से छोड़ी थी फिल्म इंडस्ट्री

सना खान ने कुछ दिन पहले बॉलीवुड से किनारा किया था। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोडऩे की सूचना एक पोस्ट के माध्यम से दी थी। उन्होंने इस पोस्ट में बताया था कि आखिर क्यों वो फिल्म इंडस्ट्री छोड़ रही है।

यह भी पढ़े: माफिया बृजेश सिंह को इस मामले में लगा तगड़ा झटका 

यह भी पढ़े:  कांग्रेस में बढ़ी अंतर्कलह, कपिल सिब्बल ने उठाए आलाकमान पर सवाल 

यह भी पढ़े: दवा कंपनियों पर ट्रंप ने लगाया बड़ा आरोप, कहा-चुनाव के दौरान…

यह भी पढ़े:  भारतीय मूल के लॉर्ड मेघनाद देसाई ने ब्रिटेन की लेबर पार्टी से क्यों इस्तीफा दिया?

https://twitter.com/sanaak21/status/1290615577531146241?s=20

उनकी पोस्ट में लिखा था कि यह जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए है, और वो इसी सूरत में बेहतर होगी, जब बंदा अपने पैदा करने वाले के हुकुम के मुताबिक जिंदगी गुजारे और सिर्फ दौलत और शोहरत को अपना मकसद ना बनाए।

https://twitter.com/sanaak21/status/1296806076868747266?s=20

बल्कि गुनाह की जिंदगी से बचकर इंसानियत की खिदमत करे। इसलिए मैं आज यह ऐलान करती हूं कि आज से ही मैं अपने शोबिज (फिल्म इंडस्ट्री) की जिंदगी को छोड़कर इंसानियत की खिदमत और अपने पैदा करने वाले के हुकुम पर चलने का पक्का इरादा करती हूं।
अब एक बार फिर उन्होंने शादी कर फैंस को चौंका डाला है।

https://twitter.com/sanaak21/status/1287398627615232005?s=20

उन्होंने बॉलीवुड में कई फिल्मों में अपना जलवा दिखाया है। उन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्म में अभिनय, टीवी पर वाणिज्यिक और टेलीविजन रियलिटी शो किया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com