Sunday - 7 January 2024 - 1:53 PM

Video : मनीष सिसोदिया की गर्दन पकड़कर पेशी के लिए ले गई पुलिस

जुबिली स्पेशल डेस्क

दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूर्व उप मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।

इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो पर गौर करे तो इसमें दिख रहा है कि मनीष सिसोदिया पेशी के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट ले गई थी लेकिन इस दौरान देखने को मिला है कि पुलिस भीड़ में मनीष सिसोदिया को गर्दन से पकडक़र ले जाते दिखी।

इसके बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और अब केजरीवाल ने इसपर कड़ी आपत्ति जतायी है। सीएम केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को गर्दन से पकड़ कर ले जाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और पूछा है कि क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है?

स्थानीय मीडिया की माने तो सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को सबूतों को नष्ट करने के आरोप में भी गिरफ्तार किया था । आरोप के मुताबिक उनपर मिलीभगत आरोप है। इस मामले में उस ब्यूरोक्रैट का बयान भी अहम है, जिसने सीबीआई को दिए अपने बयान में कहा था कि एक्साइज पॉलिसी तैयार करने में सिसोदिया ने अहम भूमिका निभाई थी।

दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 1 जून तक बढ़ा दी है. इसके साथ ही जेल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अध्ययन के उद्देश्य से कुर्सी और टेबल प्रदान करने के उनके अनुरोध पर विचार करें।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com