एनडीआरएफ को बोगियों के बीच चिपके शवों को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा तो वहीं, कई घायल ऐसे भी हैं जो क्षतिग्रस्त बोगियों में फंसे हुए हैं…
https://twitter.com/ANI/status/1664808708784758786?s=20
जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। स्थानीय मीडिया ने जानकारी दी है कि ये हादसा बहनागा स्टेशन के पास तब हुआ जब कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई। हादसा इतना खतरनाक था कि कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से है।ओडिशा के बालासोर में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. इस हादसे में 280 लोगों की मौत की खबर है। 900 से अधिक यात्री जख्मी हुए हैं।
इस हादसे में कई लोगों के मरने की आशंका जतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसे में कई लोग अब भी फंसे हुए है। उधर रेलवे ने रूट की सभी ट्रेनों को रोकने का फैसला किया है। मौके पर राहत के लिए टीमें तैनात कर दी गई है और तलाशी और बचाव अभियान तेज कर दिया गया है।
https://twitter.com/srinivasiyc/status/1664828550896324609?s=20
इसके बाद इसमें हावड़ा एक्सप्रेस से टक्कर की बात भी सामने आई और देर शाम तक यह स्थिति साफ हुई कि तीन ट्रेनों में टक्कर हुई है। हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं वह भयावह हैं।
ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास एक भीषण ट्रेन हादसा हो गया। बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गईं। अधिकारियों का कहना है कि अब तक 70 लोगों की मौत, 350 से अधिक घायल हो गए हैं। pic.twitter.com/U9tbjCFFF8
— Somesh Patel (@SomeshPatel_) June 2, 2023
हादसे को लेकर दी गई प्रेस रिलीज में सामने आया कि ट्रेन संख्या है 12841 (कोरोमंडल एक्सप्रेस) के कोच बी2 से बी9 तक के कोच पलट गए थे।
दिल्ली से रेल मंत्री @AshwiniVaishnaw ओडिशा के लिए रवाना, सुनिए आजतक से ख़ास बातचीत में क्या बोले?
देखें पूरा शो : https://t.co/kdJvHsqnOj #TrainAccident #CoromandelExpress #10Tak | #SayeedAnsari pic.twitter.com/iADMMsratO
— AajTak (@aajtak) June 2, 2023
वहीं ए1-ए2 कोच भी ट्रैक पर औंधे जा पड़े। वहीं, कोच B1 के साथ-साथ इंजन पटरी से उतर गया और अंतत: कोच एच1 और जीएस कोच ट्रैक पर रह गए। यानि कोरोमंडल एक्सप्रेस में मरने वालों की संख्या अधिकतम हो सकती है और एसी बोगी में सवार लोगों की जानहानि अधिक होने की आशंका है।
ओडिशा: बालासोर ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 233 पहुंची, 900 लोग घायल ,
में जल्दी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की दुआ करती हूं , अल्लाह तआला मरने वालो के परिवार को सब्र करने की तौफीक दे : आमीन pic.twitter.com/jSXCpDRG48
— Nargis Bano (@NargisBano70) June 3, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालात का जायजा लिया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बालासोर में शुक्रवार को हुए दर्दनाक रेल हादसे के बाद राज्य में आज एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बालासोर में कहा कि ओडिशा में ट्रेन हादसे का कारण जांच के बाद पता चलेगा. अभी हमारा ध्यान अब बचाव और राहत के काम कामों पर है।