Friday - 5 January 2024 - 4:46 PM

Odisha Train Accident का सामने आया मौत का Video…कटे शरीर, चिपकी बोगियां, चीखते-चिल्लाते लोग

एनडीआरएफ को बोगियों के बीच चिपके शवों को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा तो वहीं, कई घायल ऐसे भी हैं जो क्षतिग्रस्त बोगियों में फंसे हुए हैं…

https://twitter.com/ANI/status/1664808708784758786?s=20

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। स्थानीय मीडिया ने जानकारी दी है कि ये हादसा बहनागा स्टेशन के पास तब हुआ जब कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई। हादसा इतना खतरनाक था कि कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से है।ओडिशा के बालासोर में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. इस हादसे में 280 लोगों की मौत की खबर है।   900 से अधिक यात्री जख्मी हुए हैं।

इस हादसे में कई लोगों के मरने की आशंका जतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसे में कई लोग अब भी फंसे हुए है। उधर रेलवे ने रूट की सभी ट्रेनों को रोकने का फैसला किया है। मौके पर राहत के लिए टीमें तैनात कर दी गई है और तलाशी और बचाव अभियान तेज कर दिया गया है।

https://twitter.com/srinivasiyc/status/1664828550896324609?s=20

इसके बाद इसमें हावड़ा एक्सप्रेस से टक्कर की बात भी सामने आई और देर शाम तक यह स्थिति साफ हुई कि तीन ट्रेनों में टक्कर हुई है। हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं वह भयावह हैं।

हादसे को लेकर दी गई प्रेस रिलीज में सामने आया कि  ट्रेन संख्या है 12841 (कोरोमंडल एक्सप्रेस) के कोच बी2 से बी9 तक के कोच पलट गए थे।

वहीं ए1-ए2 कोच भी ट्रैक पर औंधे जा पड़े। वहीं, कोच B1 के साथ-साथ इंजन पटरी से उतर गया और अंतत: कोच एच1 और जीएस कोच ट्रैक पर रह गए। यानि कोरोमंडल एक्सप्रेस में मरने वालों की संख्या अधिकतम हो सकती है और एसी बोगी में सवार लोगों की जानहानि अधिक होने की आशंका है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालात का जायजा लिया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बालासोर में शुक्रवार को हुए दर्दनाक रेल हादसे के बाद राज्य में आज एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बालासोर में कहा कि ओडिशा में ट्रेन हादसे का कारण जांच के बाद पता चलेगा. अभी हमारा ध्यान अब बचाव और राहत के काम कामों पर है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com