Saturday - 13 January 2024 - 9:42 AM

Video : कर्नाटक में स्कूल पहुंचने के बाद छात्रा से गेट पर कहा गया-‘हिजाब उतारो’

जुबिली स्पेशल डेस्क

कर्नाटक में हिजाब पर शुरु हुआ विवाद अब भारत की सीमा पार कर चुका है। पाकिस्तान के बाद अब अमेरिका से हिजाब विवाद पर प्रतिक्रिया आई है। अब तक इस मामले में राजनीति भी खूब देखने को मिल रही है।

पिछले सप्ताह हाईकोर्ट ने अंतरिम आदेश में कहा था कि शैक्षणिक संस्थान फिर से खुल सकते हैं, लेकिन धर्म से जुड़े परिधानों की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उधर कर्नाटक के मांड्या जिले के एक सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल की छात्राओं को सोमवार को स्कूल परिसर में आने पर अपना हिजाब हटाने को कहा है।

यह भी पढ़ें : अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा-तुरंत छोड़ दें यूक्रेन

यह भी पढ़ें : हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट ने दी बड़ी नसीहत

यह भी पढ़ें : निर्देशक रवि टंडन का निधन, बेटी रवीना ने लिखी भावुक पोस्ट

समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें देखा जा सकता है कि स्कूल के गेट पर हिजाब पहनने वाले छात्रा को रोका जाता है और हिजाब हटाने के लिए कहा जाता है।

स्कूल गेट पर मौजूद लोगो ने छात्र “उसे हटाओ, हटाओ” कहा है। इस अवसर पर छात्रों के साथ माता-पिता भी मौजूद थे और स्कूल के लोगों के साथ बहस देखने को मिली है।

एक शख्स जो कि छात्राओं के पिता लग रहे थे… कुछ देर तक बाहर रहे और उन्होंने महिला से बातचीत की और उसके बाद अपनी बच्चियों को हिजाब हटाकर स्कूल जाने की इजाजत दे दी।

इस बीच हाई कोर्ट ने अंतरिम आदेश में कहा कि मामला सुलझने तक शिक्षण संस्थानों में कोई भी धार्मिक पोशाक फिर वो हिजाब हो या भगवा गमछा, पहनकर जाने की अनुमति नहीं होगी।

कर्नाटक के उडुपी जिले के एक कॉलेज में छात्राओं को हिजाब पहनकर क्लास में न आने देने के बाद ये मामला तूल पकड़ता गया। अब यह विवाद कर्नाटक समेत कई राज्यों में पहुंच गया है।

मुस्लिम महिलाएं सड़कों पर उतर कर इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं 6 छात्राओं ने कर्नाटक उच्च न्यायालय में इसे चुनौती दी, जिस पर सुनवाई जारी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com