जुबिली स्पेशल डेस्क
योग गुरु बाबा रामदेव अक्सर योग करते नजर आ जाते हैं। बाबा रामदेव अपने बयानों की वजह से सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में रहते हैं। हालांकि बाबा रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में गौर करे तो बाबा रामदेव एक हाथी पर योग करते दिख रहे हैं लेकिन हाथी पर योग का अभ्यास करना योग गुरु बाबा रामदेव को तब महंगा पड़ा जब वो अचानक से गिर गए।
https://twitter.com/tripsashu/status/1315943623402323968?s=20
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो करीब 22 सेकेंड का है और मथुरा के रमणरेती आश्रम का है।
बाबा राम देव संतो को योग सिखाने गए थे लेकिन हाथी पर बैठकर योग कर रहे थे लेकिन अचानक से उनका संतुलन बिगड़ गया और नीचे गिर पड़े। हालांकि चोटिल होने से बाबा रामदेव बच गए है और अपने आप बाबा चलकर वापस चले गए।
आज योग शिविर रमण रेती, श्री कार्ष्णि पीठ, गोकुल धाम, वृंदावन। pic.twitter.com/QNT1iRB6Rz
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) October 12, 2020