Thursday - 1 August 2024 - 6:43 AM

पीएम मोदी की रैली में मंच पर दिखीं वसुंधरा, चर्चाएं तेज

जुबिली न्यूज डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते बुधवार को राजस्थान में थे. इस दौरान पीएम मोदी के साथ मंच पर लंबे अरसे के बाद राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी दिखीं. भाजपा के दो दिग्गज नेताओं के मंच साझा करने की इस घटना ने जयपुर के सियासी गलियारों में हलचल बढ़ा दी. कयास लगने शुरू हो गए कि क्या भाजपा आने वाले विधानसभा चुनाव में वसुंधरा राजे के चेहरे पर एक बार फिर दांव लगा सकती है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल कई बार राजस्थान का दौरा कर चुके हैं. नाथद्वारा, दौसा और भीलवाड़ा में पीएम मोदी के कार्यक्रम हुए हैं, मगर उन कार्यक्रमों में कहीं भी वसुंधरा राजे नहीं दिखी थीं. अजमेर में ऐसा नहीं हुआ. अजमेर में बुधवार को हुई जनसभा में पीएम मोदी के आने से कुछ ही देर पहले वसुंधरा मंच पर पहुंचीं. हालांकि इस सभा को पूर्व मुख्यमंत्री ने संबोधित नहीं किया, मगर जिस तरह उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को धकेलते हुए पीएम मोदी के नजदीक अपनी जगह बनाने का प्रयास किया।

ये भी पढ़ें-गैस सिलेंडर के दाम में बड़ी राहत, जानें कितने रुपये सस्ता हुआ

राजे की क्षमता जानती है भाजपा

भाजपा के एक अन्य नेता ने कहा कि पार्टी के पास राजस्थान में कई बड़े चेहरे हैं, जैसे- सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत और राजेंद्र राठौड़. पार्टी जानती है कि कांग्रेस ने राजस्थान में पिछला विधानसभा चुनाव राजे को हटाने के नाम पर ही लड़ा था. उस समय नारा मशहूर हुआ था, ‘मोदी तुझसे बैर नहीं, पर रानी तेरी खैर नहीं.’ पार्टी यह भी जानती है कि वसुंधरा राजे में वापसी करने का माद्दा है, साल 2003 और 2013 में वह यह दिखा चुकी हैं.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर में खाप पंचायत आज, पहलवानों के सम्मान के लिए लड़ेंगे किसान

कर्नाटक परिणाम भी बड़ा कारण

वसुंधरा राजे के चेहरे पर दांव लगाने की वजहों में कर्नाटक चुनाव परिणाम भी अहम है. भाजपा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव से लगभग 2 साल पहले राज्य के सबसे बड़े नेता और तत्कालीन मुख्यमंत्री बीएस येद्दीयुरप्पा को सीएम पद से हटा दिया था. कई सियासी जानकार कर्नाटक चुनाव में भाजपा की हार के लिए इस तथ्य को भी महत्वपूर्ण मानते हैं.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com