क्राइम डेस्क
लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में अलग-अलग जाकर चुनावी रैली कर रहे हैं और अपनी सरकार के विकास कार्यों के बारे में बता रहे हैं। लेकिन उनके संसदीय क्षेत्र में विकास का पहिया पंचर हो गया है। शायद इसी लिए आर्थिक तंग से परेशान एक पिता ने अपने तीन मासूम बच्चियों के साथ आत्महत्या कर ली।
पीएम मोदी के लोकसभा सीट वाराणसी से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपनी तीन बेटियों के साथ जहर खाकर जान दे दी है। स्थानीय लोगों की माने तो इस खुदकुशी की वजह आर्थिक तंगी है। मृतक दीपक गुप्ता वाराणसी के लक्सा थाने के नई सड़क गीता मंदिर इलाके का रहने वाला थे।
मृतक दीपक के पड़ोसियों ने बताया कि जब दीपक गुप्ता ने अपनी 9 वर्षीय बेटी नव्या, 7 वर्षीय अदिति और 5 वर्षीय रिया के साथ आत्महत्या की, तो उस वक्त उसकी पत्नी घर पर नहीं थी। दीपक गुप्ता ने अपनी पत्नी को पीटकर मायके भेज दिया था।
वहीं, जब रिश्तेदारों को दीपक गुप्ता के जहर खाने की जानकारी मिली, तो उनको फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि चारों में से किसी को बचाया नहीं जा सका है। फिलहाल पुलिस शवों को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक की भतीजी साक्षी ने बताया कि कल रात चाचा बपने बेटियों के साथ बाहर आंगन में सोए थे। देर रात चाचा तीनो को लेकर कमरे में चले गए। उसके बाद वो दादी के कमरे में टीवी देखने लगे। कुछ देर बाद छोटी बेटी रीमा आई और दादी से बोली की पापा ने हमें कुछ पिला दिया है।