लखनऊ. उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो टीम ने विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) में गत 1 से 4 अगस्त, 2024 तक आयोजित 7वीं कैडेट नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल उपविजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
उत्तर प्रदेश ने इस चैंपियनशिप में 3 स्वर्ण और 6 कांस्य सहित 9 पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। इसी के साथ उत्तर प्रदेश बालक वर्ग में भी दूसरे स्थान पर रहा।
उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिशन के सचिव राजकुमार ने बताया कि बालक वर्ग में रचित मौर्य ने अंडर-156 सेमी. श्रेणी, त्रिशू शर्मा ने अंडर-164 सेमी. श्रेणी और हर्षित सिंह ने अंडर-176 सेमी. में स्वर्ण पदक जीते।
वहीं कांस्य पदक विजेताओं में वंश सुधीर यागिक (बालक अंडर-172 सेमी.), शिवांश वर्मा (बालक अंडर-168 सेमी.), नमयता यादव (बालिका अंडर-144 सेमी.), अनोखी चौहान (बालिका अंडर-160 सेमी.), अदिति वर्मा (बालिका अंडर-164 सेमी.) और अन्वेषा जैन (बालिका अंडर-168 सेमी.) रहे।
उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले इन पदक विजेता खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के चेयरमैन डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी, अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह शैलू व सचिव राजकुमार ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इसी के साथ टीम कोच सूर्यांश श्रीवास्तव, कंचन और सौम्या की भी सराहना की जिन्होंने खिलाड़ियों का इस शानदार प्रदर्शन के लिए मनोबल बढ़ाया। इस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय रेफरी ओम उपाध्याय और फबीहा हफीज ने भी निर्णायक की भूमिका अदा की।