Wednesday - 10 January 2024 - 5:50 AM

उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन ने दिग्गजों को दिए UP गौरव पुरस्कार

  • आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर निशातगंज स्थित बोट क्लब पर आयोजन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के तत्वावधान में निशातगंज स्थित बोट क्लब पर आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न उत्सव तिरंगे रंग से सजी रोइंग की नाव के मध्य मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश में खेलों के प्रसार में उल्लेखनीय योगदान देने वाले खेल दिग्गजों को उत्तर प्रदेश गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि पवन सिंह चौहान (एमएलसी) और विशिष्ट अतिथि श्रीमती एन.पद्मजा चौहान (आईपीएस) ने विभिन्न विभूतियों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालो के क्रम में सबसे पहले बर्मिंघम कामनवेल्थ गेम्स-2022 से वापसी के बाद उत्तर प्रदेश के खेल पुरोधा डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ) को सम्मानित किय गया।

इसके बाद खेल निदेशक डा.आरपी सिंह, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष मनीष कक्कड़, डिप्टी एसपी जटाशंकर मिश्रा (ओलंपियन एथलीट), डा.आईडी शर्मा, डा.आलोक सोती, हरीश शर्मा, अधिवक्ता परितोष शर्मा, अधिवक्ता राकेश शुक्ला व डिप्टी एसपी डीके धवन को सम्मानित किया गया।

इसके साथ समारोह में विभिन्न खेलों को उत्कृष्ट खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में नवयुग डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए जबकि सेंट्रल अकादमी के बच्चों ने चेहरे पर तिरंगा वनाकर देशभक्ति की भावना की अलख जगाई।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पीयूष धईया, यूपी ट्रायथलान एसोसिएशन के सचिव संदीप मिश्रा, उत्तर प्रदेश तैराकी संघ के सचिव रविन कपूर, कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष टीपी हवेलिया, यूपी टेनिस संघ के सचिव पुनीत अग्र्रवाल व अन्य मौजूद थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com