Friday - 2 August 2024 - 10:26 AM

पति से बोल जाती थी जिम लेकिन करती थी गंदा काम

न्यूज़ डेस्क

राजकोट। गुजरात के राजकोट में ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे जिसने सुना उसे विश्वास नहीं हुआ। एक महिला जो जिम का बहाना कर घर से निकलती थी और उसकी आड़ में ऐसे गंदे काम को अंजाम दे रही थी, जिससे उसका पति बेखबर था।

जब पत्नी जुए की लत का शिकार एक महिला 12 लाख रुपये हार गई तो भरपाई के लिए उसने घर के गहनों को फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखवाकर कर्ज ले लिया। पति और ससुरालवालों को उसकी इस हरकत के बारे में तब पता चला जब एक महिला 11 लाख रुपये का तगादा करने पहुंची।

ये भी पढ़े: प्रेमिका को वापस पाने के लिए रची थी साजिश, काट दी थी रेलवे पटरी

महिला के पति अंकित भीमाणी ने अपनी पत्नी एकता के खिलाफ राजकोट के भक्तिनगर में शिकायत दर्ज करवाई है। पति का आरोप है कि पत्नी जिम के बहाने 10:30 बजे जिम से निकलती थी और दोपहर डेढ़ बजे पहुंचती थी। इस दौरान वह किसी क्लब में जुआ खेला करती थी।

ये भी पढ़े: साली से शादी के लिए अड़ा तीन बच्चों का बाप, पत्नी ने रोका तो…

पति अंकित का कहना है कि शारदीय नवरात्र के आठवें दिन एकता घर से बिना बताए अपने मायके चली गई। नवमी के दिन जब मैं घर पर था तो एक महिला आई। उसने बताया कि एकता जुए में 11 लाख रुपये हार चुकी है और वह रुपयों का तगादा करने के लिए आई थी।

हमने उससे कहा कि हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है। एकता हमें बिना बताए अपने मायके चली गई है वहीं जाकर तगादा करो तो महिला वापस चली गई।

एकता के जुए की लत के बारे में पता चलने पर मां रंजनबहन ने घर की तिजोरी खोलकर गहनों की जांच की तो सोने का हार, अंगूठी सहित 5.60 लाख रुपए मूल्य के 11 गहने गायब मिले। एकता को फोन करके जब इस बारे में पूछा तो उसने जुए में हारी हुई रकम की भरपाई के लिए आभूषण चुराने की बात कही।

एकता के पति अंकित का कहना है उसने मेरे साथ विश्वासघात किया है। परिवार के सदस्यों के साथ धोखा किया है। इसी वजह से मैं उसे अपने साथ नहीं रखना चाहता हूं।

ये भी पढ़े: कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में 250 आतंकी, ‘हम जवाब देने के​ लिए तैयार’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com