Sunday - 7 January 2024 - 10:55 AM

अमेरिकी वायुसेना ने तालिबान के ठिकानों पर बरसाए बम, 572 आतंकी ढेर

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में दिनोंदिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं। जब से यहां से अमरीकी सेना वापस लौटी है तब से तालिबान यहां पर फिर सक्रिय होता नजर आ रहा है। हालात बेहद खराब होते नजर आ रहे हैं।

अफगानिस्तान में सेना और तालिबान के बीच लगातार संघर्ष देखने को मिल रहा है लेकिन शनिवार को अमेरिकी वायुसेना ने शेबगर्न शहर में तालिबानी ठिकानों जोरदार हमला बोल 572 आतंकी ढेर करने की बात सामने आ रही है।

अफगानिस्तान से मिली जानकारी के अनुसार इस हमले में 500 से भी ज्यादा आंतकी मारे गए और तालिबानी ठिकानों को बड़ा नुकसान होने की बात कही जा रही है। इसकी जानकारी खुद अफगानिस्तान के आधिकारिक रक्षा मंत्रालय ने मीडिया को दी है।

बता दें कि अफगानिस्तान से अमरीकी फौजों की रवानगी के बाद तालिबान ने वहां अपना कब्जा जमाना शुरू कर दिया है। अफगानी सेनायें हालांकि लगातार तालिबान से मोर्चा ले रही हैं मगर हालात ऐसे बन गए हैं कि तालिबान अब तक अफगानिस्तान के 140 शहरों पर अपना कब्जा जमा चुका है।

ये भी पढ़े :  क्या है राकेश टिकैत का नया फॉर्मूला?

अफगानिस्तान के कई हिस्सों में तालिबान और अफगानी सुरक्षा बलों में आमने-सामने की जंग चल रही है।

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के अधिकारी फवाद अमान ने ट्वीट कर बताया कि “वायुसेना द्वारा शेनबर्ग शहर में तालिबानी ठिकानों को निशाना बनाया और हवाई हमला किया।

ये भी पढ़े :  डीजीपी के खिलाफ शिकायत में महिला आईपीएस ने कहा-मेरा हाथ चूमा और…

इस हमले में तालिबान के 500 से ज्यादा आंतकी मारे गए और बड़ी संख्या में उनके हथियार और गोला बारूद नष्ट हुए. शेनबर्ग शहर के जावजान प्रांत में बड़ी संख्या में मौजूद तालिबानी आतंकियों को B-52 बॉम्बर ने शाम करीब 6:30 में अपना निशाना बनाया अमेरिकी वायुसेना के इस हमले में तालिबान को काफी बड़ा नुकसान हुआ है,”

अफगानिस्तान में पिछले कुछ महीनों में पत्रकारों, धार्मिक विद्वानों, ऐक्टिविस्टों और जजों की हत्याएं बढ़ गई हैं, जिसकी वजह से कई तो छिपने पर मजबूर हो गए हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com