उत्तर प्रदेश के मो.तौहीद को अम्मान (जार्डन) में 3 से 14 सितंबर, 2024 तक आयोजित 10वीं एशियन पुरुष यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए भारतीय हैंडबॉल टीम का मुख्य कोच बनाया गया है।
मो.तौहीद वर्तमान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में हैंडबॉल प्रशिक्षक के तौर पर तैनात है। इस चैंपियनशिप के लिए चयनित भारतीय टीम सोमवार तड़के नई दिल्ली से रवाना होकर जार्डन पहुंच गई।
भारतीय टीम को रवानगी से पूर्व हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय, अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला व सचिव डा.तेजराज सिंह ने बधाई देते हुए चैंपियनशिप में भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कामना की।