Wednesday - 31 May 2023 - 8:12 AM

‘कुर्सी’ के लिए सोनिया गांधी ने थर्ड फ्रंट के नेताओं की बुलाई बैठक

न्‍यूज डेस्‍क

लोकसभा चुनाव के अंतिम दौर में आने के साथ ही सभी दल जोड़-तोड़ की राजनीति कर सत्‍ता के शिखर पर बैठने की जुगत में लग गए हैं।  विपक्ष लगातार NDA को सत्ता से बाहर रखने के लिए प्रयास कर रहा है।

बता दें कि  22 विपक्ष दल दिल्ली में 21मई को मिलने वाले हैं। इसमें ये सभी दल तीसरे फ्रंट को लेकर चर्चा करेंगे। सूत्रों की माने तो दक्षिण भारत के कई नेता चंद्रबाबू नायडू, के चंद्रशेखर राव, एचडी कुमारास्वामी और पिनराई विजयन शामिल हो सकते हैं।

इस बीच यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने 23 मई को चुनाव के नतीजे आने से पहले थर्ड फ्रंट के नेताओं को चि्टठी लिखी है। सूत्रों की माने तो सोनिया गांधी ने यूपीए और गैर एनडीए पार्टी प्रमुखों को पर्सनल लेटर लिखा है।

इसमें उन्होंने सारे नेताओं को 23 मई को दिल्ली में होने वाली बैठक में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक से फ़ोन पर बातचीत भी की है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र चंद्रबाबू नायडू और केसीआर विपक्ष को एकजुट कर रहे हैं। दोनों ही नेता गैर कांग्रेसी और गैर बीजेपी दलों से मुलाकात कर रहे हैं।

English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com